मुजफ्फरपुर : मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने के संकेत दिये है. अगले चौबीस घंटे में हल्की वर्षा व आंधी – पानी की आशंका जतायी गयी है.
मौसम विभाग पूसा से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तर बिहार के जिले में आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस अवधि में हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज आंधी भी आ सकती है. दरअसल, साइक्लोनिक सर्कुलेशन असम और उसके आसपास बन रहा है. इससे अगले तीन से चार दिनों तक पूरे उत्तर पूर्वी भारत के हिमालय क्षेत्र एवं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा होने के आसार है.