मुजफ्फरपुर : कपड़ा के व्यवसाय के सिलसिले में अहमदाबाद गयी एक महिला गायब है. इस बाबत मिठनपुरा पानी टंकी निवासी उसके पुत्र गौरव सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें बताया है कि उनकी मां सुलेखा कुमारी अहमदाबाद गयी थी, लेकिन वह अभी तक नहीं लौटी है. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. परिजन काफी चिंतित हैं. थानेदार भगीरथ प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.