23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह माह में कोर्ट भवन में लगेगी लिफ्ट

मुजफ्फरपुर : व्यवहार न्यायालय स्थित एडवोकेट एसोसिएशन हाॅल में शुक्रवार को एसोसिएशन की ओर से न्यायमूर्ति सह व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश राजेंद्र कुमार मिश्रा का स्वागत किया गया. इस दौरान निरीक्षी न्यायाधीश ने छह महीने में कोर्ट भवन में लिफ्ट लगवाने का आश्वासन दिया. निरीक्षी न्यायाधीश ने अपनी यादों को दोहराते हुए कहा कि […]

मुजफ्फरपुर : व्यवहार न्यायालय स्थित एडवोकेट एसोसिएशन हाॅल में शुक्रवार को एसोसिएशन की ओर से न्यायमूर्ति सह व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश राजेंद्र कुमार मिश्रा का स्वागत किया गया. इस दौरान निरीक्षी न्यायाधीश ने छह महीने में कोर्ट भवन में लिफ्ट लगवाने का आश्वासन दिया.

निरीक्षी न्यायाधीश ने अपनी यादों को दोहराते हुए कहा कि यहां एडीजे के रूप मे मेरा साढ़े तीन वर्षों का कार्यकाल रहा है. इस दौरान आप अधिवक्ताओं का काफी सहयोग रहा.
आपसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. इसी तरह आप अधिवक्ता हमारे न्यायिक पदाधिकारियों को सहयोग करें. कहा, मेरे समय के काफी अधिववक्ता बूढ़े हो गये हैं. मैं उनकी परेशानियों को समझता हूं. उनको ऊपर की बिल्डिंग में बहस के लिए सीढ़ियों से चलकर जाने में परेशानी होती है.
विश्वास दिलाया कि यह परेशानी दूर हो जायेगी. छह माह के अंदर लिफ्ट लगाकर चालू करा दिया जायेगा. अध्यक्षता करते हुए एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके लाल ने न्यामूर्ति को बुके देकर सम्मानित किया. सचिव रामशरण सिंह, पूर्व स्टेट बार कौंसिल सदस्य उमेश प्रसाद सिंह आदि थे.
पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश राजेंद्र कुमार मिश्र शनिवार को व्यवहार न्यायालय स्थित चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद कोर्ट की कार्रवाई नये कक्ष में शुरू कर दी जायेगी.
इस कोर्ट में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई होगी. इसमें पीड़ित बच्चे-बच्चियों के माता-पिता के बैठने की भी व्यवस्था होगी. कोर्ट में बच्चों के मनोरंजन के लिए टीवी-खिलौने आदि की भी व्यवस्था रहेगी, जिससे बच्चों को घर जैसा माहौल मिलेगा. वे बिना डर-भय के अपनी बातों को न्यायालय के सामने रख सकेंगे. कोर्ट की दीवारों को पहले ही मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित कर दिया गया है.
निरीक्षी जज ने देखी व्यवहार न्यायालय की कार्यवाही
निरीक्षी न्यायाधीश सह उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार मिश्र ने शुक्रवार को पीछे के रास्ते से जाकर व्यवहार न्यायालय की कार्रवाई देखी. अपने दौरे के दूसरे दिन भी उन्होंने कई न्यायालयों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यायालय कक्ष के पिछले दरवाजे (मुवक्किल के लिए बने प्रवेश द्वार) से घुसकर न्यायालय में चल रही कार्रवाई को देखा. वहां पहले से मौजूद लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं हो सकी. इसके बाद अपने काफिले के साथ निकल गये.
दूसरे दिन निरीक्षी न्यायाधीश ने सीजेएम, एसडीजेएम पूर्वी, एसडीजेएम पश्चिमी, नजारत, सीजेएम जीआर ऑफिस, एसडीजेएम जीआर आॅफिस, एकाउंट आॅफिस व नवनिर्मित जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन का निरीक्षण किया.
आज बार एसोसिएशन करेगा स्वागत :
जिला बार एसोसिएशन की ओर से निरीक्षी न्यायाधीश का स्वागत जिला बार एसोसिएशन के सभागार में शनिवार को शाम 4.30 बजे से किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel