मोतीपुर : मोरसंडी मंगल चौक का नाम बदलकर आंबेडकर चौक करने के प्रयास को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. उस समय संत रविदास की जयंती मनाने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत होने वाली थी. एक पक्ष ने आयोजन स्थल पर लगाये गये टेंट में जम कर तोड़फोड़ की. भगदड़ में दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. पांच घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया. तनाव की स्थिति देख कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बरूराज विधायक नंद कुमार राय व मीनापुर विधायक मुन्ना यादव बैरंग वापस लौट गये.
Advertisement
चौक का नाम बदलने पर मारपीट, तोड़फोड़
मोतीपुर : मोरसंडी मंगल चौक का नाम बदलकर आंबेडकर चौक करने के प्रयास को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. उस समय संत रविदास की जयंती मनाने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत होने वाली थी. एक पक्ष ने आयोजन स्थल पर लगाये गये टेंट में जम कर तोड़फोड़ की. भगदड़ में दर्जन […]
जानकारी के अनुसार, मोरसंडी मंगल चौक पर बुधवार को रविदास जयंती मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बरूराज विधायक नंद कुमार राय व मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव आमंत्रित थे.
ग्रामीणों ने बताया कि कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व एक बोर्ड लगाया गया, जिस पर मलंग चौक की जगह आंबेडकर चौक लिखा गया था. इस पर दूसरे पक्ष ने विरोध जताया. इसके बाद दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गयी. तनाव को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.
मौके से ही विधायक ने पुलिस
को घटना की सूचना दी. जख्मी रामविद्या राय, मीणा देवी, सुनैना देवी व राजेश राम को पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, दो अन्य जख्मी अजय राय और सिपाही राय का इलाज मीनापुर के निजी क्लिनिक में कराया गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब मामला शांत हो हुआ.
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि बगैर परमिशन लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement