मुजफ्फरपुर : 24 फरवरी (रविवार) को आधे जिले की बिजली आपूर्ति सुबह सात से शाम पांच बजे तक दस घंटे के लिए बंद रहेगी. रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड सब स्टेशन में 132 केवी (1 लाख 32 हजार वोल्ट) लाइन के मेन बस को बदलने का काम किया जाना है.
इस कारण ग्रिड से 33 केवी के 11 फीडर माड़ीपुर, मड़वन, डेयरी, कुढ़नी, खबरा, कांटी, आईडीपीएल बेला, रेलवे, भिखनपुरा, नयाटोला, ढोली की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इन फीडरों से आधे जिले को बिजली आपूर्ति की जाती है.
वहीं वैशाली ग्रिड का 132 केवी की दोनों सर्किट की लाइन भी भिखनपुरा ग्रिड से बंद रहेगी. वैशाली को एमटीपीएस कांटी से बिजली आपूर्ति की जायेगी. 132 केवी लाइन के मेन बस में सिंगल की जगह दो मूस वाला बस लगाया जायेगा, ताकि गर्मी में लोड बढ़ने पर परेशानी न हो. ग्रिड के सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ने इस संबंध में एनबीपीडीसीएल के अधिकारियों को सूचना दे दी है.