मुजफ्फरपुर : कलमबाग चौक स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर ऑटो में बैठा कर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के सरगना व महिला को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, इस दौरान ऑटो सवार गिरोह के अन्य चार बदमाश भाग निकले. इसमें दो नाबालिग भी थे. साहेबगंज थाना के गौरा पंचायत निवासी जनवितरण प्रणाली विक्रेता कपिलदेव ठाकुर के पाकेट से आरोपित अधेड़ ने 1970 रुपया निकाल लिया था.
Advertisement
मुजफ्फरपुर : चकमा देकर बच्चे सहित चार बदमाश भाग िनकले
मुजफ्फरपुर : कलमबाग चौक स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर ऑटो में बैठा कर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के सरगना व महिला को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, इस दौरान ऑटो सवार गिरोह के अन्य चार बदमाश भाग निकले. इसमें दो नाबालिग भी थे. […]
जानकारी मिलने पर काजीमोहम्मदपुर के प्रभारी थानेदार बसंत कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ऑटो जब्त कर गिरोह के दोनों सदस्य को हिरासत में लेकर थाने चली आयी.
पूछताछ के दौरान दोनों अपना नाम पता बदल रहे थे. दोनों ने पुलिस को अपनी पहचान अहियापुर थाना के अखाड़ाघाट शेखुपर ढाब निवासी अंदेश व सोनी देवी उर्फ विभा देवी के रूप में बताया.
महिला ने बताया कि हिरासत में लिया गया आरोपित उसका भाई है. उसकी ससुराल शिवहर जिला के तरियानी थाना के फतेहपुर गांव में है. दोनों की पहचान के लिए पुलिस संबंधित थाना से संपर्क साध रही है. गिरफ्तार अधेड़ के पॉकेट से पुलिस ने 8300 सौ व महिला के पास से तीन हजार रुपये बरामद किये हैं.
भगवान के फोटो से ढंक करता था पॉकेटमारी
गिरफ्तार अधेड़ व महिला के पास से पुलिस को कूट में लपेट कर रखा एक मां दुर्गा का बड़ा फोटो बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान बताया कि इसी फोटो से बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति के चेहरा को ढंक पॉकेट मारने का काम करते हैं. बताया जाता है कि किसी को शक नहीं हो इसके लिए ऑटो में गिरोह के सदस्य के रूप में महिला व बच्चों को भी बैठाया जाता है. आम लोग महिला व बच्चों को देखने के बाद बिना किसी तरह की शंका किये ऑटो पर सवार हो जाते हैं.
पूर्व में भी जा चुका है जेल
अंदेश का लूटपाट, छिनतई व लूटपाट करने का पुराना रिकार्ड है. वह पूर्व में भी काजीमोहम्मदपुर व नगर थाना से आपराधिक वारदात को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुका है. पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. प्रभारी थानेदार ने बताया कि आरोपी व महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़ित ने आवेदन दिया है.
दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
फाइनेंस कार्यालय में रुपया जमा कर लौट रहे थे कपिलदेव
कपिलदेव ठाकुर इमलीचट्टी स्थित आंख के डाॅक्टर से इलाज करा कर रुपये जमा करने अघोरिया बाजार स्थित फाइनेंस कार्यालय गये थे. इस दौरान बीबीगंज में किराये के मकान में रह रहे अपने बेटे राहुल को भी बुला लिया. फाइनेंस कार्यालय में 16 हजार रुपये जमा करने के बाद वह अपने बेटे के साथ ऑटो पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. उक्त ऑटो में वह अपने पुत्र के साथ बैठ गये. कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद ऑटो में बीच की सीट पर बैठा अंदेश कपिलदेव ठाकुर की पॉकेट से रुपये निकालने लगा. इस दौरान उनके पाॅकेट से कुछ रुपया आॅटो में नीचे गिर गया. जिसे महिला ने साड़ी से ढंक दिया. रुपया निकालते अंदेश को कपिलदेव ठाकुर ने रंगे हाथ दबोच लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement