कांटी : साइन पंचायत के खजूरी निवासी सेना के जवान 38 वर्षीय सुशील प्रसाद का शव पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. जवान का शव सहकर्मियों ने घर पहुंचाया. शव गाड़ी से नीचे उतरते ही दोनों बच्चे व पत्नी लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगी. वृद्ध पिता के आंख से भी अनवरत आंसू निकल रहे थे.
Advertisement
कांटी : आर्मी जवान की हर्ट अटैक से मौत, गांव में मचा कोहराम
कांटी : साइन पंचायत के खजूरी निवासी सेना के जवान 38 वर्षीय सुशील प्रसाद का शव पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. जवान का शव सहकर्मियों ने घर पहुंचाया. शव गाड़ी से नीचे उतरते ही दोनों बच्चे व पत्नी लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगी. वृद्ध पिता के आंख से भी अनवरत आंसू […]
मंगलवार को असम राइफल हेड क्वार्टर शिलांग में कार्यरत सुशील प्रसाद की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी थी. वे सेना में वारंट ऑफिसर (क्लर्क) के पद पर कार्यरत थे. उनके साथ सहकर्मी हवलदार सुरेंद्र पासवान व नायक सूबेदार सीडी राय शव लेकर यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि ड्यूटी जाने के लिए क्वार्टर से निकले ही सुशील प्रसाद को हार्ट अटैक हो गया़, जिससे उनकी मौत हो गयी.
परिवार में उनके दो अबोध बच्चे हैं. 10 वर्षीय पुत्र कमल कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. यह मार्मिक दृश्य देख वहां पर मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गयी. सहकर्मी ने बताया कि जवान के परिवार को पेंशन व बच्चों के जवान होने पर नौकरी की भी सुविधा दी जायेगी. मौके पर प्रमुख मुकेश पांडेय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूरज दास, नगीना राय, शिव पूजन दास, अरुण पांडे ने शोक व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement