Advertisement
मुजफ्फरपुर : 45 दिनों में 15 दिन सवारी गाड़ी रद्द, यात्री परेशान
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-पनियहवा व झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर फ्रेट कॉन्वॉय कॉरिडोर के काम की वजह से मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी को लगातार रद्द कर दिया जा रहा है. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर ट्रेनों को रविवार को रद्द कर दिया जा रहा है. जनवरी से 13 […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-पनियहवा व झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर फ्रेट कॉन्वॉय कॉरिडोर के काम की वजह से मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी को लगातार रद्द कर दिया जा रहा है. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर ट्रेनों को रविवार को रद्द कर दिया जा रहा है. जनवरी से 13 फरवरी तक करीब 15 दिन ट्रेनों काे रद्द किया गया है.
इसमें मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली सवारी गाड़ी में 75257/75260 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज मुजफ्फरपुर डेमू गाड़ी व गाड़ी संख्या 75238 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर डेमू सवारी गाड़ी व झाझा बरौनी मुजफ्फरपुर रेलखंड गाड़ी संख्या 63215/63216 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. इससे यात्रियों के साथ-साथ रेलवे को भी काफी नुकसान हो रहा है. इधर ट्रेन के रद्द होने से दैनिक यात्री हंगामा करते हैं.
यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों काे अचानक रद्द कर दिया जा रहा है. इससे अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों का कहना है काम जल्द से पूरा हो, इसके लिए लगातार काम कराया जा रहा है.
1500 यात्री रोज करते हैं सवारी गाड़ी से सफर: सवारी गाड़ी से अगल-बगल के स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों की रोज करीब 1500 है. ट्रेन के रद्द हो जाने से यात्री ट्रेन छोड़ कर सड़क मार्ग से रवाना होते है. इससे रेलवे को एक दिन में करीब एक लाख 80 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है. रेलवे के नुकसान से अधिकारी भी चिंतित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement