मुजफ्फरपुर : बुधवार की दोपहर करीब दो बजे कच्ची-पक्की चौक से सटे एनएच पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली पोल में टक्कर मार दी. इससे कच्ची-पक्की चौक से शेरपुर तक टाउन वन फीडर से जुड़े हुए इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. जानकारी मिलने के बाद अभियंताओं की टीम वहां पहुंची तो देखा कि […]
मुजफ्फरपुर : बुधवार की दोपहर करीब दो बजे कच्ची-पक्की चौक से सटे एनएच पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली पोल में टक्कर मार दी. इससे कच्ची-पक्की चौक से शेरपुर तक टाउन वन फीडर से जुड़े हुए इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. जानकारी मिलने के बाद अभियंताओं की टीम वहां पहुंची तो देखा कि पोल बीच से क्रैक है.
सुरक्षा के तौर उस पोल से आगे आपूर्ति बंद कर दी गयी. इसके बाद उसी पोल से सटे दूसरे पोल को गाड़कर शाम करीब सात बजे बिजली आपूर्ति बहाल
की गयी.
एनएच किनारे पोल होने के कारण काम करने में थोड़ी परेशानी हुई. क्योंकि वाहनों की लगातार आवाजाही लगी हुई थी. इधर, बीबीगंज, भगवानपुर, मेडिकल इलाके में दिन में दो तीन दिन घंटों के लिए बिजली लोकल फॉल्ट को लेकर बिजली गुल थी.