Advertisement
मुजफ्फरपुर : पत्नी की परीक्षा के लिए ‘एग्जाम लीव’ पर पति
मुजफ्फरपुर : सौरभ की पत्नी इंटर की परीक्षा दे रही हैं. वे एक निजी फर्म में काम करते हैं, लेकिन उनकी ड्यूटी इस समय बदल गयी है. पत्नी की परीक्षा दिलाने के लिए वे ‘एक्जाम लीव’ पर चल रहे हैं. परीक्षा केंद्र के बाहर वे पत्नी को रीविजन भी करते हैं और अपने दो साल […]
मुजफ्फरपुर : सौरभ की पत्नी इंटर की परीक्षा दे रही हैं. वे एक निजी फर्म में काम करते हैं, लेकिन उनकी ड्यूटी इस समय बदल गयी है. पत्नी की परीक्षा दिलाने के लिए वे ‘एक्जाम लीव’ पर चल रहे हैं. परीक्षा केंद्र के बाहर वे पत्नी को रीविजन भी करते हैं और अपने दो साल के बच्चे को भी संभालते हैं.
कई परीक्षा केंद्र के बाहर इंटर परीक्षा में पापा ‘मां’ की भूमिका अदा कर रहे हैं. मां परीक्षा दे रही हैं, तो पापा सेंटर के बाहर बच्चे संभाल रहे हैं. कई पतियों ने पत्नी की परीक्षा के लिए अपने कार्यालय से छुट्टी ले ली है.
सुबह से ही पहुंच जाते हैं केंद्र पर : परीक्षा को लेकर पति-पत्नी सुबह से ही केंद्र पर पहुंच जाते हैं. गुरुवार को मारवाड़ी स्कूल, एमडीडीएम काॅलेज, एमएसकेबी काॅलेज आदि केंद्रों पर पति-पत्नी सुबह पौने आठ बजे ही पहुंचे हुए थे. मारवाड़ी स्कूल में जा रहे संजीव व प्रिया ने बताया कि जाम में नहीं फंसें, इसलिए जल्दी घर से निकल जाते हैं. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से देरी की बात नहीं होगी.
कराते हैं रिविजन, ताकझांक नहीं करने की देते रहे हिदायत : परीक्षा केंद्रों पर पति अपनी पत्नियों को रीविजन भी करा रहे हैं. जिस विषय की परीक्षा होती है, उसके महत्वपूर्ण सवालों को एक बार वे पढ़ा रहे हैं. इसके अलावा परीक्षा हाॅल में ताकझांक नहीं करने और सहेलियों से भी बात नहीं करने की हिदायत अपनी पत्नी को दे रहे हैं.
परीक्षा खत्म होते ही सवालों पर करते हैं चर्चा : केंद्रों पर आये पति परीक्षा खत्म होने के बाद पत्नी से परीक्षा में आये सवालों पर भी चर्चा कर रहे हैं. केंद्र से बाहर निकलते ही पहले कितने सवाल बनाये और किसका क्या उत्तर लिखा, इस पर चर्चा होती है. एमएसकेबी कॉलेज से बाहर कई पतियों ने अपनी पत्नियों से हिन्दी की परीक्षा में आये सवालों पर बात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement