मुजफ्फरपुर : भगवानपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में दस करोड़ के सोना लूट मामले में ग्राहकों का हंगामा तीसरे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही ग्राहक कंपनी की ओर से जारी की जानेवाली सूची को देखने पहुंच गये थे. करीब सात घंटे तक ग्राहकों ने हंगामा किया. अन्य दिनों की अपेक्षा ग्राहक अधिक संख्या में कार्यालय पहुंचे. कंपनी के अधिकारियों के निर्देश पर गेट के दोनों ओर लुटे और बचे हुए सोना के ग्राहकों की सूची टांग दी गयी थी.
लेकिन, दर्जनों ग्राहकों का नाम दोनों सूची में नहीं था. इसके बाद उनकी बेचैनी बढ़ गयी. इसके बाद महिला व पुरुष ग्राहक हंगामा करने लगे. वे ग्रिल का तोड़ कर अंदर जाने का प्रयास करने लगे. महिलाएं फूट-फूट कर रोने लगीं. इसके बाद अन्य ग्राहक भी उनके समर्थन में आ गये. हंगामा इतना बढ़ गया कि नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, क्यूआरटी, ब्रह्मपुरा, सदर, काजीमोहम्मदपुर थाना व महिला पुलिस बल को पहुंचना पड़ा.
इसी दौरान कंपनी के एजीएम सिक्यूरिटी एंड विजिलेंस रोहित कपूर का कार्यालय के अंदर जाने के दौरान आक्रोशित ग्राहकों ने घेराव किया. उन्हें सीढ़ी पर ही रोक कर ग्राहकों को उनका सोना वापस करने का लिखित आश्वासन देने की मांग की. जानकारी मिलने पर नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनके साथ भी नोकझोंक की.
इस दौरान बंधक बनाये गये एजीएम को बाहर निकालने में पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. डीएसपी से नोकझोंक के बाद ग्राहक व पुलिस के जवानों में विवाद बढ़ गया. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसके बाद कुछ ग्राहकों ने पहल कर आक्रोशितों को समझाया. इसके बाद लोगों का हंगामा शांत हुआ. कंपनी के अधिकारियों ने ग्राहकों को बताया कि जिनका नाम सूची में नहीं है, वे लोग अपने टोकन नंबर से कार्यालय के अंदर आकर मिलान करा लें. इसके बाद एक-एक कर सभी ग्राहकों को अंदर बुलाया गया. तब जाकर ग्राहकों का हंगामा शांत हुआ.