मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के एक लॉज में छात्रा के साथगैंग रेप किया गया. छात्रा ने बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष को फोन कर आपबीती बतायी. इसके बाद महिला दारोगा दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस को लॉज के पास देख आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये. वहीं छात्रा ने रेप का आरोप लॉज […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के एक लॉज में छात्रा के साथगैंग रेप किया गया. छात्रा ने बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष को फोन कर आपबीती बतायी. इसके बाद महिला दारोगा दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस को लॉज के पास देख आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये. वहीं छात्रा ने रेप का आरोप लॉज के एक छात्र पर लगाया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
हिरासत में लिये गये छात्र से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. छात्रा के परिजनों को बुलाया जा रहा है.
छात्रा को बहन बता लॉज में लाया था युवक : लॉज संचालक ने बताया कि घर पर उसके कुल देवता का पूजा का आयोजन किया गया था. मंगलवार की शाम करीब आठ बजे वह अपनी किराना दुकान बंद कर घर जा रहे थे. उसी समय आरोपित युवक एक लड़की को लेकर आया. पूछने पर युवक ने बताया कि वह उसकी बहन है. उसके परिजन अस्पताल में भर्ती हैं.
खाना बनाकर वह चली जायेगी. इसके बाद वह घर चले गये. सुबह दुकान आने पर छात्रा के लॉज में ही होने की जानकारी मिली. कुछ ही देर बाद पुलिस भी आ गयी. पुलिस छात्रा व आरोपित युवक को अपने साथ ले गयी.
छात्रा ने पुलिस को बताया कि शाम में वह लॉज गयी थी. रात को वह बेहोश हो गयी. इसके बाद सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया. सुबह होश में आने पर पुलिस को फोन कर घटना बतायी. वह पूर्वी चंपारण की रहनेवाली है. बगल के लॉज में रह कर पढ़ायी करती है.
- बहन बता लॉज में ले गया था युवक
- छात्रा ने सुबह पुलिस को फोनकर दी घटना की जानकारी