21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : बिना हथियार वाले दो गार्डों के भरोसे थी ” 20 करोड़ के आभूषण की सुरक्षा

मुजफ्फरपुर : मुथूट फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था. बिना हथियार वाले दो गार्ड के भराेसे 20 करोड़ (61.48 किलो सोना) के गोल्ड लॉकर की सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गयी थी. अपराधियों ने इसका फायदा उठाते हुए मेन गेट के अंदर घुसते ही गार्ड के साथ मारपीट शुरू […]

मुजफ्फरपुर : मुथूट फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था. बिना हथियार वाले दो गार्ड के भराेसे 20 करोड़ (61.48 किलो सोना) के गोल्ड लॉकर की सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गयी थी. अपराधियों ने इसका फायदा उठाते हुए मेन गेट के अंदर घुसते ही गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी.
अगर गार्ड के पास हथियार होता तो अपराधी हिम्मत नहीं जुटा पाते. पुलिस की माने तो फाइनेंस कंपनी में सुरक्षा व्यवस्था में चूक थी. कार्यालय के भीतर जो इमरजेंसी सायरन लगा हुआ था, उसको भी नहीं बजा पाया. अगर, गार्ड सायरन बजा देता तो स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना तुरंत मिल जाती.
पांच मिनट तक अपराधियों से अकेले जूझता रहा मनोज ठाकुर
अपराधियों से पांच मिनट तक अकेले सुरक्षा गार्ड मनोज कुमार ठाकुर बिना हथियार के जूझता रहा. दो अपराधियों से मनोज की हाथापाई की तसवीर सीसीटीवी में कैद है. अपराधी के पिस्टल निकालने के बावजूद मेन गेट की चाबी देने से मनोज बार- बार मना कर रहा था. काफी गुथम- गुत्थी के बाद एक बदमाश उसके सिर पर पिस्टल से वार कर दिया
. इसके बाद व जमीन पर गिर गया. उन्होंने बताया कि जमीन पर गिरने के बाद एक बदमाश उसको घसीटते हुए कार्यालय के भीतर ले गये. अगर उसके पास हथियार होता तो वह अपराधियों को कार्यालय के अंदर नहीं घुसने देता. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी के कार्यालय से बाहर निकलने के बाद पांच मिनट तक मैनेजर से लेकर सभी कर्मी दो मिनट तक सन्न रहे .
इसके बाद दायें साइड का पर्दा हटाकर गार्ड देखा तो अपराधी बीबीगंज की ओर भाग रहे थे. इसके बाद सभी कर्मियों ने पहले जख्मी ब्रांच मैनेजर विनय सिंह को संभाला. फिर, घटना की सूचना मोबाइल से अपने मुख्य कार्यालय, सदर पुलिस व वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. अलहीरा कॉम्लेक्स में पहले भी दो बार अपराधियों ने चोरी की कर चुके हैं.
बीते साल चोरों ने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में ग्रिल काट कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तीन साल पूर्व एक निजी फाइनेंस कंपनी से लूट की भी वारदात हो चुकी है.
लेकिन , इसके बाद भी न तो कॉम्लेक्स मे मालिक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था और ना ही वहां चल रहे फाइनेंस व कुरियर कंपनी के प्रबंधक से हथियार बंद गार्ड की व्यवस्था की गयी है.
ज्वैलथीफ गिरोह पूरे देश में घूम कर लूटता है सोना
मुजफ्फरपुर : मुथूट फाइनेंस से सोना लूट में पुलिस को वैशाली के ज्वैल थीफ गिरोह पर शक है. यह गिरोह बंगाल, उड़ीसा व जयपुर में भी इसी कंपनी का सोना लूट चुका है. नालंदा का सुबोध कांत सिंह और वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कैलाचक निवासी विनोद कुमार के इस गिरोह में दर्जनों अपराधी शामिल है. यह गिरोह हर वारदात में नये लड़कों की टीम बना कर घटना को अंजाम देता है. 30 जनवरी 2016 को पूर्व इसी गिरोह ने पश्चिम बंगाल 24 परगना(पश्चिम)जिले के बाटानगर से तीस किलो सोना लूट चुकी है. इस कांड में विनोद राय पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
जयपुर में लूटा था 31 किलो साेना
जयपुर के मानसरोवर राजपथ स्थित मुथूट फाइनांस में इसी गैंग ने 21 जुलाई, 2017 को 31 किलो सोना और 2.88 लाख रुपये लूट लिये थे. घटना को अंजाम देने वाले चारों लुटेरे बिहार के पटना और वैशाली के रहने वाले थे.राजस्थान क्राइम ब्रांच और पटना एसटीएफ ने गिरोह के शुभम उर्फ शिब्बू (22), विकास उर्फ विक्की (24) और पंकज यादव (25) को पटना से पकड़ा था.पूछताछ में तीनों ने अपने साथी वैशाली राघोपुर निवासी राहुल सिंह उर्फ अन्नू का नाम बताया था.
मुजफ्फरपुर : बहन की शादी के लिए रखा था सोना, बर्बाद हो गये
मुजफ्फरपुर : मुथूट फाइनेंस में हुई डकैती की जानकारी मिलने पर कई ग्राहक भी वहां पहुंच गये. वहां पहुंच कर हंगामा भी किया. सोशल मीडिया से मिली जानकारी मिलने के बाद सभी हतप्रभ थे. दोपहर दो बजे पहले दो लोग पहुंचे. इसके बाद धीरे-धीरे एक दर्जन से अधिक लोग पहुंच गये. सभी कंपनी में रखे अपने सोना की जानकारी चाह रहे थे. अंदर प्रवेश करना चाहते थे. लेकिन, कंपनी का गेट अंदर से बंद था. कंपनी के अंदर जोनल आइजी सुनील कुमार घटना की छानबीन कर रहे थे. वहां मौजूद पुलिस कर्मी ग्राहकों को अंदर नहीं जाने दे रहे थे.
इसके बाद सभी ग्राहक आक्रोशित होकर गेट पर हंगामा करने लगे. आइजी बाहर निकले तो एक ग्राहक ने रोते हुए कहा कि साहब बहन की शादी के लिए सोना रखे हुए थे.
पैसे की जरूरत होने पर सोना गिरवी रख कर लोन लिये थे. एक महिला ने रोते हुए कहा कि साहब धन लूटने पर संतोष हो जाता है. लेकिन, सोना लूटने पर अपशगुन होता है. हमलोग तबाह हो गये. आइजी ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. त्वरित कार्रवाई कर सभी अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
सिटी एसपी से लगायी गुहार, तो डांटने लगे
आइजी के आश्वासन के बाद भी ग्राहक संतुष्ट नहीं हो रहे थे. ग्राहकों की मांग थी कि उन्हें कंपनी के अधिकारी यह बता दे कि अब हमलोगों के जमा सोना का क्या होगा. बीबीगंज निवासी डॉ. प्रभात कुमार, करजा निवासी अंशु कुमार चंदन सहित अन्य महिला ग्राहक अपनी मांग पर अड़े थे. इसके बाद वे लोग हंगामा करने लगे. इसके बाद सिटी एसपी राकेश कुमार वहां पहुंचे. ग्राहकों ने उनसे भी अपनी पीड़ा बतायी. ग्राहकों का आरोप है कि सिटी एसपी को हमलोगों अपनी पीड़ा बता रहे थे. लेकिन वे उल्टे हमलोगों पर आक्रोशित हो गये.
उन्होंने सख्ती दिखाते हुए पुलिस कर्मियों को वहां से हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने हमलोगों को हटा दिया.
मुजफ्फरपुर . सर्राफा संघ के महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आइजी को ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया कि हाल में हाजीपुर के आभूषण दुकान में दिनदहाड़े दुकान में घुस गोली मार दो करोड़ की लूट को अंजाम दिया गया.
इससे पूर्व भी मोतिहारी में एक व्यवसायी की हत्या कर लूटपाट की गयी. लगातार हो रही घटनाओं से प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है. व्यवसायियों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये. प्रतिनिधिमंडल में राजीव लोचन गुप्ता, विश्वजीत कुमार, शेखर कुमार शामिल थे.
45 मिनट बाद बगल के दुकानदारों को हुई घटना की जानकारी
मुजफ्फरपुर. मुथूट फाइनेंस कार्यालय में हुई लूट की जानकारी नीचे खड़े लोगों व दुकानदारों को पौन घंटे तक नहीं हुई. पुलिस के पहुंचने पर लोगों की उत्सुकता बढ़ी. इसके बाद लोगों के बीच चर्चा शुरू हुई. धीरे-धीरे लोगों को घटना की जानकारी होनी शुरू हुई. दर्जनों लोग मुथूट फाइनेंस कार्यालय के नीचे जुट गये. हैरान करने वाली बात यह है कि यह घटना उस जगह हुई जहां चारों ओर घनी आबादी है.
गैरेज में बस ट्रक मरम्मत का काम होता है. इसके बाद भी लोगों को इसकी भनक नहीं मिली. अपराधी कितने शातिर तरीके से प्रवेश कर गये इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दस मीटर की दूरी पर खड़े लोगों को इसकी भनक नहीं लगी. भगवानपुर बीबीगंज रोड पर स्थित एक मार्केट में मुथूट फाइनेंस कार्यालय है.
नीचे में कई दुकानें है. लोगों का हमेशा आना जाना रहता है. सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी घटना का लोगों को पता नहीं चल पाया या फिर लोग भय के कारण चुप रह गये.
स्वर्ण व्यवसायी की हत्या को लेकर निकला कैंडल जुलूस
हाजीपुर में बुधवार को स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में घुस गोली मारकर दो करोड़ की लूट को लेकर सर्राफा संघ ने रोष जताया. इसको लेकर बुधवार की शाम सर्राफा संघ के सदस्यों ने कैंडल जुलूस निकाला. इसमें वक्ताओं ने कहा कि अगर शीघ्र घटनाओं पर रोक नहीं लगी और हाजीपुर में हुए घटना में अपराधी को पकड़ा नहीं गया, तो सर्राफा व्यवसायी आंदोलन को तेज करेंगे. लगातार व्यवसायियों के साथ हो रही घटनाओं से स्वर्ण व्यवसायियों में भय का माहौल है.
पूरा व्यापार चौपट होने की स्थिति में है. कैंडल जुलूस में संघ महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद, विश्वजीत कुमार, राजीव लोचन गुप्ता, शेखर कुमार, अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, मंजीत कुमार, दीपक कुमार, कुमार प्रीतम, बाबूलाल प्रसाद, कृष्ण मोहन, सुजीत चौधरी, पवन वर्मा, राजीव रंजन, अभय कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें