मुजफ्फरपुर : एमआईटी के छात्रों के उपद्रव के विरोध में बुधवार को पूरे दिन लक्ष्मी चौक के आसपास की दुकानें बंद रहीं. सुबह में दुकानदारों ने बैठक की और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए लक्ष्मी चौक के पास धरने पर बैठ गये. घंटों इंतजार के बाद भी जब कोई अफसर नहीं पहुंचा, ताे दोपहर तीन बजे चौक के पास सड़क जाम कर दी.
सूचना पर मेयर सुरेश कुमार भी पहुंच गये. करीब आधा घंटा बाद एसएसपी मनोज कुमार के साथ ही एमआईटी के प्राचार्य डॉ जेएन झा ने धरनास्थल पर पहुंचे और दुकानदारों से वार्ता कर दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्राचार्य ने दुकानदारों से संयम बनाने का आग्रह करते हुए सहयोग मांगा.
वार्ता के बाद शाम चार बजे दुकानदारों ने आपस में विचार-विमर्श के बाद दुकान खोलने का निर्णय लिया. इससे पहले घटना के विरोध में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे स्थानीय दुकानदारों ने बैठक कर दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग करते हुए दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया. लक्ष्मी चौक से ब्रह्मपुरा तक दुकानें बंद रहींं. सभी दुकानदार लक्ष्मी चौक के पास धरने पर बैठे.
इस बीच ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष ने कई बाद दुकान खोलने का आग्रह किया, लेकिन कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था. दोपहर करीब तीन बजे दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने लक्ष्मी चौक को जाम कर दिया.
एमआईटी प्रबंधन पैरेंट्स को बतायेगा छात्रों की करतूत
मुजफ्फरपुर. एमआईटी प्रबंधन लक्ष्मी चौक पर हुए विवाद को लेकर दोषी छात्रों पर कड़ी कार्रवाई के मूड में है. घटना में जिन छात्रों का नाम सामने आ रहा है, उनके पैरेंट्स को बुलाया जा रहा है. बुधवार को प्राचार्य डॉ जेएन झा ने शिक्षकों के साथ बैठक कर घटना पर चर्चा की. निर्णय हुआ कि जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
साथ ही छात्रों के पैरेंट्स से उनकी करतूतों की शिकायत की जायेगी. प्राचार्य ने कहा कि मामला पुलिस के पास है. कॉलेज प्रबंधन पुलिस की जांच और कार्रवाई में पूरी मदद करेगा. हमारा पूरा प्रयास होगा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. करीब साल भर से एमआईटी का माहौल शांत था. इस बीच अचानक मंगलवार की शाम उग्र रूप सामने आया. पहले बेला में ऑटो चालकों व उद्यमियों के साथ मारपीट, फिर लक्ष्मी चौक पर दुकानदारों के साथ भिड़ंत. इसको कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. अगले हफ्ते जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सभी छात्रों का काउंसेलिंग करायी जायेगी. प्राचार्य ने कहा कि काउंसिलिंग में डीएम व एसएसपी सहित अन्य अधिकारी भी रहेंगे. इसमें सभी छात्रों को बैठाकर गलत गतिविधियों से दूर रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा. वहीं, लक्ष्मी चौक पर प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों से बात करते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने भी कहा कि वे जल्द ही एमआईटी जाकर छात्रों से बात करेंगे.
15 हजार नकद व सोने की चेन लूटने का लगाया आरोप
दुकान संचालक प्रकाश कुमार ने मारपीट के साथ ही काउंटर से 15 हजार लूटने और गले से गोल्ड लेच छीनने का आरोप लगाते हुए ब्रह्मपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. कहा है कि मंगलवार की शाम करीब 6.55 बजे 40-50 युवकों ने आकर दुकान में तोड़फोड़ की और सामान फेंक दिया. विरोध करने पर प्रकाश, उसके भाई अमर नाथ साह व स्टाफ विकास कुमार, राजेश मंडल, अनिल कुमार, परमेश्वर महतो, जीतू कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने पर काउंटर से करीब 15 हजार और उनकी सोने की चेन छीन कर धमकी देते हुए भाग निकले. आरोप है कि लोगों ने पकड़ने की कोशिश की, तो एक छात्र ने फायरिंग की.
लगातार तीसरे दिन पहुंचे थे एमअाईटी के छात्र
प्रकाश ने बताया कि एमआईटी के छात्र लगातार तीसरे दिन पहुंचे थे. तीन फरवरी को दो छात्र खाना खाने आये थे. उसी समय किसी बात को लेकर स्टॉफ से विवाद हो गया. कहासुनी के बाद छात्रों ने कुछ अन्य सहयोगियों को बुला लिया और हंगामा करने लगे. ब्रह्मपुरा पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस पहुंचकर छात्रों को शांत कराया.
इसके बाद चार फरवरी को भी सुबह दुकान खोलते ही पांच-छह छात्राें ने दुकान पर पहुंच कर धमकी दी. प्रकाश ने बताया कि इसकी जानकारी ब्रह्मपुरा पुलिस के साथ ही एमआईटी के प्राचार्य को भी दी. इस पर छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया और कुछ छात्रों ने आकर उसी दिन धमकी दी. इसके बाद पांच फरवरी को भी हंगामा किया.