मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने को फ्लाईओवर का जाल बिछेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. शहर के सबसे व्यस्त और व्यावसायिक इलाके सरैयागंज, सिकंदरपुर रोड, तिलक मैदान रोड में एक फ्लाईओवर ऐसा भी होगा, जो टावर चौक के पास एक दूसरे को क्रॉस करेगा. एक फ्लाईओवर कंपनीबाग से […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने को फ्लाईओवर का जाल बिछेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. शहर के सबसे व्यस्त और व्यावसायिक इलाके सरैयागंज, सिकंदरपुर रोड, तिलक मैदान रोड में एक फ्लाईओवर ऐसा भी होगा, जो टावर चौक के पास एक दूसरे को क्रॉस करेगा.
एक फ्लाईओवर कंपनीबाग से सरैयागंज टावर होते हुए पंकज मार्केट से आगे गांधी चौक तक बनेगा. दूसरा फ्लाईओवर सिकंदरपुर चौक से लेकर टावर चौक होते मोतीझील नगर थाना के पास मोतीझील पुल से जुड़ेगा. इसी फ्लाइओवर का एक सिरा तिलक मैदान के दक्षिण पश्चिम संतोषी माता मंदिर तक जायेगा.
पथ निर्माण विभाग ने फ्लाईओवर का प्रस्ताव तैयार किया है. इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करायेगा. निगम ने डीपीआर तैयार करने को लेकर कंसल्टेंट नियुक्त करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए आधा दर्जन से अधिक कंसल्टेंट का नाम एमडी को भेज दिया गया है. पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार इसी माह कंसल्टेंट नियुक्त होने की उम्मीद है. योजना पर आने वाले खर्च का आकलन कंसल्टेंट करेगा.
यदि यह यह योजना जमीन पर उतरी तो शहर के सबसे व्यस्त इलाके को जाम से मुक्ति मिलेगी. हालांकि सड़क संकरी होने की वजह से फ्लाईओवर का निर्माण भी चुनौती भरा होगा. इसके साथ ही टावर को बचाये रखते हुए यहां गोलंबर का निर्माण भी मुश्किल भरा होगा. डीपीआर तैयार करने के दौरान इस बात का अध्ययन भी होगा कि इससे सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कितना कम होगा.
दूसरी योजना जेनिथ पेट्रोल पंप के पास से अघोरिया चौक होते हुए आमगोला रोड में ब्रह्मकुमारी से आगे तक फ्लाईओवर बनाना है. इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए कंसल्टेंट नियुक्ति के लिए भी पुल निर्माण निगम ने प्रस्ताव भेज दिया है. दोनों फ्लाईओवर के लिए एक साथ कंसल्टेंट नियुक्त किया जायेगा. पुल निर्माण निगम को यह प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग ने दिया था. जो फ्लाईओवर बनना है वह सभी सड़क पथ निर्माण विभाग वन के अंतर्गत आता है.
फ्लाईओवर की दो योजनाएं
सिकंदरपुर चौक से टावर चौक होते हुए नगर थाना के समीप मोतीझील पुल से जुड़ेगा. इसका एक सिरा इस्लामपुर होते संतोषी माता मंदिर तक जायेगा.
कंपनीबाग से टावर चौक होते हुए गांधी चौक तक
जेनिथ पंप से शुरू होकर अघोरिया बाजार चौक होते हुए आमगोला ब्रह्मकुमारी के समीप तक