मुजफ्फरपुर : एमआईटी के छात्रों ने मंगलवार को बेला में जमकर हंगामा किया. महिला पॉलीटेक्निक बेला से परीक्षा देकर बाहर निकले, तो किसी बात को लेकर ऑटो चालकों से उलझ गये और पिटाई कर दी. कुछ ही देर में ऑटो चालकों के पक्ष में दर्जनों स्थानीय लोग जुट गये और छात्रों को घेर लिया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. कुछ स्थानीय उद्यमी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो छात्रों ने उनके साथ भी मारपीट की. घटना को लेकर करीब घंटा भर अफरा-तफरी मची रही. लोगों ने किसी तरह मामले को शांत किया.
एमआईटी के बीटेक व फॉर्मेसी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा महिला पॉलीटेक्निक में चल रही है. मंगलवार को अंतिम दिन और अंतिम पेपर की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक थी. परीक्षा देकर बाहर निकलते ही कॉलेज से कुछ दूर छात्रों की एक ऑटाे चालक से कहासुनी हो गयी. छात्रों ने उसके साथ ही अन्य चालकों की भी पिटाई कर दी.