मुजफ्फरपुर : थाना क्षेत्र के एनएच-57 फोरलेन पर रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी. ककरघट्टी चौक के पास ट्रक व पिकअप की जोरदार टक्कर में घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गयी. तीनों मुजफ्फरपुर जिले के रहनेवाले थे. देर शाम शवों को उनके पैतृक गांव […]
मुजफ्फरपुर : थाना क्षेत्र के एनएच-57 फोरलेन पर रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी. ककरघट्टी चौक के पास ट्रक व पिकअप की जोरदार टक्कर में घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गयी. तीनों मुजफ्फरपुर जिले के रहनेवाले थे. देर शाम शवों को उनके पैतृक गांव लाया गया.
मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना अंतर्गत वासुदेव छपरा टोले गरमा निवासी अलाउद्दीन खलीफा के 24 वर्षीय पुत्र मो. शोएब नट, इसी गांव के रामचंद्र प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र महेश प्रसाद व सकरा थाना क्षेत्र के
कुदुबपुर परसपुर निवासी रामचंद्र प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र मो. छोटे के रूप में की गयी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप चूर-चूर हो गयी.जानकारी के अनुसार, रात अधिक रहने के कारण सड़क सूनी पड़ी थी. भारी वाहनों की आवाजाही हो रही थी. सदर थाने के गश्ती दल के जवान सड़क पर गश्त लगा रहे थे.
इसी क्रम में जवानों की नजर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप पर पड़ी. पुलिस जब वहां पहुंची, तो तीनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर थाने आयी. बताया जाता है कि फोरलेन पर ककरघट्टी चौक के पास बिजली का पोल लदा ट्रक (बीआर06 जीए 4977) के दो पहिये पंक्चर हो गये. ट्रक सड़क किनारे लगा था.
इसी बीच मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही पिकअप वैन (बीआर06 जीए 4540) के चालक ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप के आगे का हिस्सा भीतर की ओर चिपक गया. गाड़ी चकनाचूर हो गयी. इसी क्रम में सदर थाने का गश्ती दल वहां पहुंचा. तीनों युवकों के शव इस तरह वाहन के भीतर फंस गये थे कि पुलिस को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना आ गयी.
मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी. सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया. अस्पताल में मृतक के परिजन पहुंच गये. देर शाम शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. रात अधिक रहने को लेकर किसी गांव वाले को इतने बड़े हादसे की भनक तक नहीं लग पायी.