पारू : कमलपुरा महादलित बस्ती में रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 20 लीटर देशी शराब जब्त कर ली. साथ ही करीब एक दर्जन बाल्टी बरामद की गयी. पुलिस ने बसैठा निवासी सुरेश मांझी को भी गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
पारू : शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर किया हमला
पारू : कमलपुरा महादलित बस्ती में रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 20 लीटर देशी शराब जब्त कर ली. साथ ही करीब एक दर्जन बाल्टी बरामद की गयी. पुलिस ने बसैठा निवासी सुरेश मांझी को भी गिरफ्तार कर लिया. इधर, गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने के लिए आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर ईंट पत्थर से […]
इधर, गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने के लिए आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. हालांकि, किसी पुलिस कर्मी को चोट नहीं आयी. हमले के बाद पुलिस टीम वहां से वापस लौट गयी. इस मामले को लेकर पारू पुलिस ने शराब बरामद करते हुए सुरेश मांझी, अकलू मांझी, ननकू मांझी समेत नौ नामजद समेत एक सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी हो कि रविवार की देर शाम पारू पुलिस कमलपुरा मुसहर टोला में पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष श्रीचरण राम ने सैप व पुलिस जवानों के साथ छापेमारी की.थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस हमलावरों की पहचान में जुट गयी है.
गायघाट में 99 कार्टन शराब जब्त
गायघाट. पुलिस ने रविवार की रात जारंग चौक के समीप एक पिकअप से 99 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गश्ती के दौरान शक होने पर पिकअप का पीछा किया गया. पिकअप चालक पुलिस की गश्ती जीप को देख जारंग चौक के समीप सुनसान इलाके में गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया. गायघाट पुलिस ने पिकअप व 99 कार्टन शराब जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement