मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर जीआरपी ने देर रात स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से एक युवक को करीब छह किलो चांदी न के साथ गिरफ्तार किया गया है.
उसकी पहचान मोतिहारी बंजरिया थानाक्षेत्र के हजगड़ी गांव के उपेंद्र साह के रूप में हुई है. युवक ने बताया कि वह मोतिहारी के एक ज्वेलर्स की दुकान में काम करता है.
वह बनारस से चांदी ला रहा था. जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि कस्टम विभाग से मामले की जांच करायी गयी है.