Advertisement
रून्नीसैदपुर : परिजनों की चीख-पुकार के बीच कुंदन का दाह संस्कार
रून्नीसैदपुर : बैरिया बस स्टैंड मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को अपराधियों की गोली के शिकार स्टैंड इंचार्ज कुंदन सिंह का दाह संस्कार परिजनों के विलाप के बीच हो गया. थाना क्षेत्र के बेलाही नीलकंठ पंचायत अंतर्गत भीमपुरभपुरा गांव निवासी कुंदन सिंह की मृत्यु की खबर आते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मुखाग्नि मृतक के […]
रून्नीसैदपुर : बैरिया बस स्टैंड मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को अपराधियों की गोली के शिकार स्टैंड इंचार्ज कुंदन सिंह का दाह संस्कार परिजनों के विलाप के बीच हो गया. थाना क्षेत्र के बेलाही नीलकंठ पंचायत अंतर्गत भीमपुरभपुरा गांव निवासी कुंदन सिंह की मृत्यु की खबर आते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मुखाग्नि मृतक के बड़े पुत्र अंशुमान ने दी. कुंदन का शव शुक्रवार की देर शाम उनके पैतृक निवास स्थान पहुंचते हीं मां मंजू देवी व पिता उपेंद्र सिंह का छाती पीट-पीट कर रोने लगे. कुंदन के बड़ा भाई मध्य विद्यालय भीमपुरभपुरा के सहायक शिक्षक पंकज सिंह अपनी मां व पिता जी को संभाल रहे थे. उन्हें सांत्वना दे रहे थे.
कुंदन की छवि गांव के लोगों के बीच मिलनसार थी. वह गांव के लोगों की मदद भी किया करते थे. दो भाई एवं एक बहन में कुंदन सबसे छोटा थे. वह लगभग तीन दशक से मुजफ्फरपुर ही रह रहे थे. कुंदन के दो पुत्र में बड़ा अंशुमान लगभग 14 साल व अंचित 12 साल का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement