28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : रिटायरमेंट के दिन ही पूर्व अफसर बर्खास्त, ठेकेदार से दो लाख रुपये से भरा बैग छीना

मुजफ्फरपुर : बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने गुरुवार को बीबीगंज हाइवे पर ठेकेदार प्रमोद कुमार सिंह से दो लाख रुपये व अन्य कागजातों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. भगवानपुर बैंक ऑफ इंडिया शाखा से प्रमोद कुमार सिंह व उनके भाई अमरेंद्र प्रसाद सिंह रुपये की निकासी कर लौट रहे थे. छिनतई के […]

मुजफ्फरपुर : बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने गुरुवार को बीबीगंज हाइवे पर ठेकेदार प्रमोद कुमार सिंह से दो लाख रुपये व अन्य कागजातों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. भगवानपुर बैंक ऑफ इंडिया शाखा से प्रमोद कुमार सिंह व उनके भाई अमरेंद्र प्रसाद सिंह रुपये की निकासी कर लौट रहे थे. छिनतई के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी बैरिया की ओर भाग निकले. प्रमोद कुमार सिंह व उनके भाई अमरेंद्र कुमार सिंह ने चांदनी चौक तक दोनों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक दोनों फरार हो चुके थे. पीड़ित ने घटना की सूचना सदर थानेदार व नगर डीएसपी को दी.

थानेदार सुनील कुमार रजक ने मौके पर पहुंच घटना की छानबीन की. उन्होंने पीड़ित के साथ बैंक शाखा पहुंच सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. इसमें दोनों अपराधी 45 मिनट तक प्रमोद कुमार सिंह व उनके भाई की रेकी करते दिखे.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे दोनों अपराधी की प्रमोद कुमार सिंह ने पहचान कर ली. प्रमोद कुमार सिंह के आवेदन पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार ने कहा कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ठेकेदार प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चार फरवरी को ग्रामीण कार्य विभाग में सड़क का टेंडर होने वाला है. इसलिए उन्होंने दो लाख रुपये की निकासी की थी. करीब डेढ बजे दिन में वह बैंक से रुपये निकाल कर घर के लिए निकले.
जब वे एनएच पर बीबीगंज मोड़ के पास पहुंचे, तो पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक भी तेज गति से पहुंचे. बाइक पर पीछे बैठा युवक उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छिन कर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया.
इस दौरान प्रमोद व उनके भाई अमरेंद्र प्रसाद सिंह ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गये. ठेकेदार प्रमोद सिंह ने बताया कि वह लक्ष्मी चौक स्थित दाउदपुर कोठी में रहते हैं. वर्ष 2009 से वे ग्रामीण कार्य विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं. उनके घर की एक महिला पूर्व वार्ड पार्षद भी रह चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें