मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित एक निजी आईटीआई कॉलेज में चल रही परीक्षा में शामिल नहीं होने देने पर आक्रोशित छात्रों ने रोड़ेबाजी कर दी. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही अहियापुर थाना के जमादार संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उपद्रवी छात्रों को खदेड़कर कॉलेज से भगाया. सभी को प्रथम पाली की परीक्षा नहीं देने दिया गया. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में सभी छात्र को शामिल किया गया.
बताया गया कि तीन आईटीआई संस्थानों का परीक्षा केंद्र सलेमपुर स्थित आईटीआई कॉलेज में दिया गया है. यहां 21 जनवरी से ही परीक्षा हो रही थी. परीक्षा मेंशामिल होने का समय साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक था.
लेकिन छात्र 11 बजे के करीब पहुंचे और परीक्षा में शामिल होने के लिये अंदर जाने का दबाव बना रहे थे. सफल नहीं हुए तो रोड़ेबाजी शुरू कर दी. केंद्राधीक्षक शंकर दयाल उपाध्याय ने बताया कि देर से आने पर छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया.
