मुजफ्फरपुर : जिले के औराई, बंदरा व कांटी प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. स्वामी सहजानंद किसान संगठन ने इसके लिए लापरवाह प्रखंड कृषि पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
बुधवार को संगठन के बैनर तले दर्जनों किसान समाहरणालय परिसर में धरना दिया. इस अवसर पर कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने सहित 16 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष शंभु शरण ठाकुर ने कहा कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के लापरवाह रवैये के कारण जिले के तीन प्रखंड औराई, बंदरा व कांटी को सूखाग्रस्त नहीं घोषित किया जा सका.
धरना के बाद डीएम को 16 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कृषि को उद्योग का दर्जा देने,31 दिसंबर 2018 तक किसानों का सभी कृषि कर्ज पांच लाख रुपये तक माफ करने, तीनों प्रखंड कांटी, औराई और बंदरा को सूखाग्रस्त घोषित करने, साहेबगंज के रजवाड़ा केनरा बैंक से वर्ष 2016 व 2017 का केसीसी का भुगतान कराने सहित अन्य मुख्य मांग शामिल थी.
धरना को संगठन के नेता हरेराम मिश्रा, शिवपूजन सिंह, राम सेवक राम, विजय पांडे, अलख निरंजन शर्मा, मुकुल कुमार, हरि राम सिंह, अमरेश कुमार सिंह, महंथ संजीव कुमार ओझा, लक्ष्मण ठाकुर, मदन प्रसाद सिंह, प्रद्युमन सिंह, शंभु प्रसाद सिंह आदि किसान नेताओं ने संबोधित किया.