मुजफ्फरपुर : साइबर अपराध की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तीन दिनों से एमएसकेबी के प्रोफेसर नगर थाना का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है. संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार को 25 जनवरी को साइबर अपराधियों ने खाता को हैक कर 40 हजार रुपये की चपत लगा दी थी.
Advertisement
मुजफ्फरपुर : प्रोफेसर के खाते से उड़ा लिये 40 हजार प्राथमिकी को थाने का काट रहे चक्कर
मुजफ्फरपुर : साइबर अपराध की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तीन दिनों से एमएसकेबी के प्रोफेसर नगर थाना का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है. संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार को 25 जनवरी को साइबर अपराधियों ने खाता को हैक कर 40 हजार रुपये की चपत […]
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को वे गरीबनाथ मंदिर परिसर स्थित एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी करने गये थे. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी राशि की निकासी नहीं हुई. इसके बाद वहां मौजूद दो युवकों ने कहा कि इसमें रुपया नहीं है. दूसरे एटीएम से निकासी कर लें. इसके बाद उन्होंने वहीं मौजूद दूसरे एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी की. उसी दिन लगभग तीन बजे उनके मोबाइल पर 40 हजार रुपये निकासी होने का मैसेज आया. 26 व 27 जनवरी को अवकाश होने के कारण वे बैंक नहीं जा सके.
28 जनवरी को जब उन्होंने बैंक में जाकर मामले की जानकारी ली, तो बताया गया कि उनके खाते को हैक कर राशि की निकासी की गयी है. तमिलनाडु के पेरूनदुरई शाखा के खाताधारक सुबोध कुमार मधु की खाते में राशि ट्रांसफर की गयी है. थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, सदर थाना के बीबीगंज साकेतपुरी निवासी कुमारी रीना को 25 जनवरी को साइबर अपराधियों ने एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ कर 21 हजार रुपये की निकासी कर ली. साइबर फ्रॉड की जानकारी होते ही पीड़िता ने अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करा दिया. पीड़िता ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement