पानी का निकास प्रभावित हो गया है. नतीजतन वार्ड 15 व 18 में नाले किनारे बने कई घरों में पानी घुस गया है. लगातार जलजमाव से इलाके में महामारी फैलने की आशंका है.
Advertisement
मुजफ्फरपुर : वार्ड 15 व 18 के कई घरों में घुसा नाले का गंदा पानी, जलजमाव से त्रस्त लोगों ने चंदवारा में जाम की सड़क
पानी का निकास प्रभावित हो गया है. नतीजतन वार्ड 15 व 18 में नाले किनारे बने कई घरों में पानी घुस गया है. लगातार जलजमाव से इलाके में महामारी फैलने की आशंका है. बदबू से जहां लोगों की परेशानी बढ़ गयी है, वहीं ठंड के दिनों में मच्छरों के अचानक बढ़े प्रकोप से लोगों को […]
बदबू से जहां लोगों की परेशानी बढ़ गयी है, वहीं ठंड के दिनों में मच्छरों के अचानक बढ़े प्रकोप से लोगों को जीना मुहाल हो गया है. इससे त्रस्त मुहल्लेवासियों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा. चंदवारा-सिकंदरपुर बांध को स्लुइस गेट के पास जाम कर लोगों ने आगजनी की. निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बरसात में बढ़ेगी परेशानी
पार्षद पति रामू सहनी का कहना है कि कई बार निगम को लिखित शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे नाला किनारे बने घरों की हालत नारकीय हो गयी है. लोगों को घर से बाहर जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में गर्मी व बरसात के दिनों में स्थिति विस्फोटक हो जायेगी
कब्जा करनेवालों पर होगी कार्रवाई
पार्षदों की शिकायत पर दोपहर बाद उप नगर आयुक्त हीरा कुमारी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने वार्ड 15, 18 के अलावा वार्ड 20 के पार्षद संजय केजड़ीवाल व 21 के केपी पप्पू के साथ प्रभावित मुहल्लों का दौरा किया. उन्होंने वार्ड 15 के अधीन आने वाले हुनमंत नगर मुहल्ले को भी देखा, जहां कच्चे नाले को निजी जमीन बता कर उस पर पक्का निर्माण कर लिया गया है. उन्होंने पक्का निर्माण करने वाले जमीन मालिक को कागजात के साथ निगम कार्यालय आने का निर्देश दिया. उप नगर आयुक्त ने बताया कि वरीय अधिकारियों को मौखिक रूप से पूरे मामले से अवगत करा दी गयी है. मंगलवार को संचिका के साथ जो लोग नाले पर कब्जा किये हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव नगर आयुक्त के पास भेजी जायेगी.
स्लुइस गेट आउटलेट से सात वार्डों के नाले का निकलता है पानी
कमरा मुहल्ला चंदवारा स्लुइस गेट से होकर बूढ़ी गंडक की ओर शहर के छह वार्डों के अधिकतर मुहल्लों का पानी निकलता है. इसमें वार्ड नंबर 15, 18, 19, 20, 21, 22 व 23 शामिल है. इसके अलावा इन सात वार्डों से सटे आसपास के कई अन्य वार्ड के मुहल्ले से भी पानी की निकासी होती है, लेकिन करीब दो माह से आउटलेट के ब्लॉक किये जाने के कारण पानी की निकासी प्रभावित है. लोग जब हल्ला-हंगामा करते हैं, तो जाम करने वाले नाला खोल देते हैं. हनुमंत नगर में तो पक्का निर्माण के बाद अब मिट्टी डाल नाले को पूरी तरह बंद करने की तेजी से कवायद चल रही है.
शिकायत के बाद मैंने प्रभावित मुहल्लों का दौरा किया है. वरीय पदाधिकारी को स्थिति से मौखिक रूप से अवगत करा दिया है. अगर अभी आउटलेट को क्लियर नहीं कराया गया, तो गर्मी व बरसात के दिनों में स्थिति विस्फोटक हो जायेगी. संचिका के माध्यम से नाला जाम करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव नगर आयुक्त को देंगे.
हीरा कुमारी, उप नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement