22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशहरी : तरौरा में दो राहगीरों से लूटपाट

मुशहरी : बंगरी पुल तरौरा में रविवार की अहले सुबह दो बाइक सवार अपराधियों ने दो राहगीरों से लूटपाट की. विरोध करने पर तरौरा गोपालपुर पंचायत के सभापुर निवासी प्रमोद राय व छपरा मेघ निवासी अनिल ठाकुर से मारपीट की. पीड़ित अनिल ठाकुर ने बताया कि बदमाशों ने पॉकेट से छह हजार नकदी, चेन, एक […]

मुशहरी : बंगरी पुल तरौरा में रविवार की अहले सुबह दो बाइक सवार अपराधियों ने दो राहगीरों से लूटपाट की. विरोध करने पर तरौरा गोपालपुर पंचायत के सभापुर निवासी प्रमोद राय व छपरा मेघ निवासी अनिल ठाकुर से मारपीट की. पीड़ित अनिल ठाकुर ने बताया कि बदमाशों ने पॉकेट से छह हजार नकदी, चेन, एक अंगूठी छीन ली. वहीं, प्रमोद राय से 3900 नकदी व मोबाइल छीन हवाई फायरिंग कर हाथ में हथियार लहराते तिरहुत नहर बांध की ओर भाग गये.

पीड़ित प्रमोद राय ने बताया कि बंगरी पुल पर दोनों अपराधी तीन मिनट के भीतर घटना को अंजाम दिया. थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि छिनतई की लिखित शिकायत मिली है़ जांच के दौरान घटना स्थल से खोखा बरामद नहीं हुआ़ बंगरी तिरहुत नहर पुल पर अपराधी अक्सर राहगीरों से लूटपाट कर निकल जाते हैं. दो माह पहले भी बंगरी पुल पर बैल खरीदकर ले जा रहे एक किसान को घेरकर छिनतई की घटना घटी थी, जिसमें तत्कालीन जमादार व चौकीदार का नाम सामने आने पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निलंबित किया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें