मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर इलाके में पुलिस की सक्रियता से हत्या की वारदात टल गयी. पुलिस नेगुप्त सूचना पर शनिवार को बालूघाट बांध रोड निवासी शंकर सहनी की हत्या के इरादे से पहुंचे एक अपराधी को चाइनीज पिस्टल के साथ पकड़ लिया. हालांकि, चार अन्य शातिर अपराधी फरार हो गये.
गिरफ्तार अपराधी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट निवासी महेश अग्रवाल के रूप में हुई है. पूछताछ में महेश अग्रवाल ने फरार अपराधियों के नाम की जानकारी पुलिस को दी है. इसमें मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजन सहनी, कृष्णा यादव व दो अन्य अपराधी शामिल हैं. सभी अपराधियों को बालूघाट बांध रोड निवासी संजय सहनी ने शंकर सहनी की हत्या के लिए बुलाया था.