मुजफ्फरपुर : शुक्ला रोड में ऑटो चलाने के विवाद में बुधवार की देर रात बड़े भाई मोहसीन ने छोटे भाई मोहसीव के गले पर धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
घटना की सूचना पर गुरुवार को नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. देर शाम थानेदार धनंजय कुमार ने जख्मी की मां का बयान दर्ज किया.
स्थानीय पाले खान ने बताया कि पिछले पांच दिनों से ऑटो चलाने को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. उसकी मां ने बड़े बेटे को लगातार नशा व मारपीट करने की आदत के परेशान होकर घर से बाहर कर दिया था. वह हाफी चौक पर किराये के मकान में रह रहा था. बीती रात उसने छोटे भाई को अपने किराये के मकान पर बुलाया.
वहां, खिला-पिला कर उसके पीछे से गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जख्मी हालत में वह अपनी मां के पास पहुंचा. इसके बाद उसे ऑटो में लाद कर इलाज के लिए ले जाया गया. थानेदार ने बताया कि एक भाई ने दूसरे भाई के गर्दन पर चाकू से वार किया है.