मुजफ्फरपुर : बीबीगंज इलाके की बिजली शुक्रवार को सात घंटे बंद रहेगी. इस कारण बीबीगंज, साकेतपुरी, नंदपुरी, सुभाषनगर, गोविंदपुरी सहित एक दर्जन से अधिक मोहल्ले की करीब दस हजार आबादी प्रभावित होगी.
जेई भगवानपुर ने बताया कि भगवानपुर पीएसएस से निकलने वाले 11 केवी बीबीगंज फीडर की बिजली सुबह 10.10 बजे से शाम 5.15 बजे तक बिजली बंद रहेगी. 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर रोड से किनारे करने और 11 केवी हाई टेंशन लाइन सुरक्षित ऊंचाई पर करने को लेकर फीडर को बंद किया जा रहा है. व्यस्त रोड होने से सुरक्षित काम करने को लेकर बिजली बंद की जा रही है.