मुजफ्फरपुर : एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा जांच और अन्य प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इसको लेकर अधिकारियों ने जगहों का चयन भी शुरू कर दिया है. जीएम निरीक्षण के पूर्व एडीआरएम पी कुमार ने जंक्शन ने मुजफ्फरपुर जंक्शन का जायजा लिया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि खुदीराम बोस द्वार से यात्रियों की इंट्री की जायेगी और महावीर द्वार से निकासी.
सभी द्वार पर व्हीकल स्कैनर व अन्य जगहों पर बैग व मेटल स्कैनर लगाने का निर्णय लिया गया. खुदीराम बोस के सामने सर्कुलेटिंग एरिया में कंट्रोल रूम बनाने की बात कही गयी. उसके बाद उन्होंने 100 फुट ऊंचा झंडा लगाने की जगह, लिफ्ट, एरिया ऑफिस व रेलवे कॉलोनी का मुआयना किया. रेलवे कॉलोनी में अंधेरा होने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगायी है.
उन्होंने दिव्यांगों के लिए बन रहे लिफ्ट की जगह को भी देखा. उन्होंने कहा कि शेष काम को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाये.
दैनिक यात्रियों ने एडीआरएम को घेरा
निरीक्षण कर लौटने के दौरान सैकड़ों की संख्या में दैनिक यात्रियों ने एडीआरएम को घेर लिया. यात्रियों का कहना था कि समस्तीपुर रूट में चलनेवाली गाड़ी समय पर नहीं चलती है. इस वजह से रोज यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. भीड़ को देखते एडीआरएम ने यात्रियों के प्रतिनिधि को वीआईपी कार्यालय में बुला कर उनकी समस्या सुनी.
यात्रियों ने डीआरएम से बताया कि ट्रेन रोज अपने नियत समय से काफी विलंब से चलती है. परिचालन विभाग इस आेर ध्यान नहीं दे रहा है. ट्रेन लेट होने से हमें बस से रवाना होना पड़ता है.
लिफ्ट में मिली गंदगी, नाक पर रखी रुमाल
मुजफ्फरपुर. निरीक्षण के दौरान एडीआरएम जब दिव्यांगों के लिए बने लिफ्ट के पास पहुंचे, तो सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. पूरे लिफ्ट एरिया में गंदगी का अंबार था. वहां से काफी बदबू आ रही थी. एडीआरएम ने नाक पर रूमाल रख संबंधित विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगायी.