मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में आयी गर्भवती महिला को बिचौलियाें ने बहला-फुसला कर निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. हालत बिगड़ने पर उसे पुन: एसकेएमसीएच भेज दिया, गया डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका हथौड़ी थानाक्षेत्र के नरमा गांंव निवासी मोनू राम की पत्नी शोभा देवी थी. पति ने मेडिकल प्रशासन कोइसकी शिकायत की है. उसने बताया कि उसकी पत्नी सात माह की गर्भवती थी. गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था.
- महिला को एसकेएमसीएच से निजी अस्पताल ले गया था बिचौलिया
- जब हालत बिगड़ी, तो फिर एसकेएमसीएच भेजा
- डॉक्टरने महिला को मृत घोषित किया
- हथौड़ी के नरमा गांव की थी सात माह की गर्भवती शोभा देवी
वहां एक महिला ने खुद को अस्पताल कर्मी बता कर उसे निजी अस्पताल ले गयी. खून चढ़ाने के लिए रुपये मांगे. रुपये देने के बाद कुछ देर इलाज हुआ. उसकी हालत बिगड़ी, ताे पुन: अस्पताल में भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गयी.
मेडिकल प्रशासन ने बताया कि बिचौलियों को सीसीटीवी के माध्यम से चिह्नित किया जा रहा है. इसके बाद बिचौलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.