21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूडी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस के अभियान से लोकतंत्र पर मंडरा रहा खतरा

पटना / मुजफ्फरपुर : भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि विपक्ष के पास लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडे नहीं है, इसलिए पूरा विपक्ष एक व्यक्ति के खिलाफ देश में अभियान छेड़ रखे हैं. साथ ही कहा कि लोकतंत्र पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. ईवीएम पर प्रश्नचिह्न लगाने का कांग्रेस ने जो अभियान […]

पटना / मुजफ्फरपुर : भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि विपक्ष के पास लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडे नहीं है, इसलिए पूरा विपक्ष एक व्यक्ति के खिलाफ देश में अभियान छेड़ रखे हैं. साथ ही कहा कि लोकतंत्र पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. ईवीएम पर प्रश्नचिह्न लगाने का कांग्रेस ने जो अभियान शुरू किया है, वह खतरनाक है. एक ऐसे व्यक्ति जिसकी कोई पहचान नहीं है, जिसका कोई दस्तावेज नहीं है, तथ्य नहीं है, उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आधार बना कर उसकी चर्चा भारत में की जा रही है.

मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई ऐसी पार्टी नहीं है, जिसकी सदस्यता साढ़े 12 करोड़ पहुंची हो. सवा सौ करोड़ की आबादीवाले देश का दसवां हिस्सा सदस्यता में प्राप्त करनेवाली भाजपा दुनिया की इकलौती पार्टी है. उन्होंने कहा कि देश की जितनी भी पार्टियां हैं, उनके जो सिद्धांत हैं, रूपरेखा है, वह या तो किसी व्यक्ति में केंद्रित है या फिर समाज में केंद्रित है. पहले कांग्रेस पार्टी की रूपरेखा राष्ट्रीय होती थी. लेकिन, वह भी व्यक्ति आधारित पार्टी है. सेक्यूलरवाद का नारा भले ही पार्टी से जुड़ता है, लेकिन सेक्यूलरवाद मूलत: परिवारवाद है.

दो सिद्धांतों पर चल रही भाजपा

भाजपा मूलत: दो सैद्धांतिक विषयों पर चल रही है. एक विकास का है, जो दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय से संबद्ध है और समाज के अंतिम गरीब तक पहुंचने के लिए हम केंद्रित हैं. वहीं, दूसरा सिद्धांत हमारी राष्ट्रीयता का है. पश्चिम बंगाल से निकल कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में अपनी गिरफ्तारी दी. वह हमारी भारतीयता है. इन्हीं दो सिद्धांतों पर भाजपा है.

विपक्ष ने नकारात्मक एजेंडे के साथ शुरू किया अभियान

एक समय था जब सभी पार्टियां कांग्रेस का विरोध करती थीं. अब ऐसा समय आ गया है, जब सभी स्थानीय पार्टियों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री ना बनने के नकारात्मक एजेंडे के साथ अभियान शुरू किया है. कमजोर सरकारों का गठबंधन देश ने देखा है. महागठबंधन के कोलकाता सम्मेलन में कहा गया यूनाइटेड इंडिया. यूनाइटेड इंडिया के साथ डिवाइडेड इंडिया भी जुड़ा है. मंच पर जिस प्रकार अंतर्विरोध, विरोधाभास, नफरत, अपमान, स्वाभिमान झलक रहा था, पिछले इतिहास में नफरत विरोधी अभियान नहीं दिखा था.

26 वर्षों के कट्टर दुश्मन साथ आ गये

उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती 26 वर्षों तक एक दूसरे के खिलाफ कट्टर लड़ाई लड़ते रहे. वे आज एकसाथ आ गये हैं. यही नहीं, इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के लिए दो सीटें भी छोड़ दी हैं. दक्षिण में भी गठबंधन बन रहा है. लगता है कि देश के प्रधानमंत्री का पिछले साढ़े चार साल का ऐसा प्रभाव रहा है कि विपक्ष सभी एजेंडे को छोड़ कर एक व्यक्ति के खिलाफ देश में अभियान छेड़ रखा है.

बिहार सरकार को दी बधाई

रूडी ने बिहार सरकार को बधाई देते हुए कहा कि आजादी के 68 वर्षों बाद जीडीपी ग्रोथ में बिहार पूरे देश में दिख रहा है. भारत आज बिजली के क्षेत्र में निर्भर हो चुका है. उज्जवला योजना, जनधन योजना, अटल योजना जैसी कई योजनाएं धरातल पर नजर आने लगी हैं.

राफेल और किसानों के मुद्दे पर विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि राफेल पर उठ रहे सवाल गलत हैं. राफेल पर सुप्रीम कोर्ट ने दस्तावेजों की छानबीन भी की और सही पाया. संसद में चर्चा भी हुई. राफेल की योजना की कुल लागत 56 हजार करोड़ है. इसमें डबल का आरोप लगाया जाता है. इससे राजनीतिक मंशा स्पष्ट होती है. तोप खरीदना है, हवाई जहाज खरीदना है, यह संबंधित विभाग तय करता है कि हमें किस गुणवत्ता का चाहिए. राजनेता तकनीकी विशेषज्ञ नहीं होता. यह कैसे संभव है कि जिसे हथियार खरीदना है, उसे दाम का पता ना हो और कांग्रेस के मित्रों को दाम का पता हो जाता है. सरकार में किसी अधिकारी या मंत्री के खिलाफ एक रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है और सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. वहीं, किसानों की आमदनी दोगुनी करने के मुद्दे पर कहा कि हम जिस गति से बढ़ रहे हैं, किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुनी करने के संकल्पित हैं. नहरों का जाल बिछ रहा है. अंडर पाइपिंग हो रही है. लोगों को पानी और सिंचाई की व्यवस्था की जा रही है. बिजली की व्यवस्था की जा रही है. इससे किसानों को ही फायदा होगा.

ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे पर विपक्ष पर बिफरे

ईवीएम से छेड़छाड़ के सवाल पर रूडी ने कहा कि लोकतंत्र पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. इस पर प्रश्नचिह्न लगाने का कांग्रेस ने जो अभियान शुरू किया है, वह खतरनाक है. एक ऐसे व्यक्ति जिसकी कोई पहचान नहीं है, जिसका कोई दस्तावेज नहीं है, तथ्य नहीं है, उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आधार बना कर उसकी चर्चा भारत में की जा रही है. निश्चित तौर पर कांग्रेस ने समझ लिया है कि देश की राजनीति में उसका स्थान नहीं है. ऐसी परिस्थितियां तभी आती हैं, जब आप हताश हो जाते हैं. जब कुछ राज्यों में चुनाव जीत जाते हैं, तो ईवीएम ठीक काम करता है और जब हारने की संभावना बढ़ जाती है, तो ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कही जाती है. लोकसभा चुनाव के पहले संवैधानिक संस्था पर प्रहार करना लोकतंत्र के लिए खतरा है. करीब 400 योजनाओं में 28-30 योजनाएं सीधे किसानों से जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री सड़क योजना, बिजली की व्यवस्था, कैनाल की उन्नयन, अच्छे बीज से लेकर किसानों के घर में सोखता बनता है, तो उससे किसान लाभान्वित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें