Advertisement
मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार बदमाश को छात्रों ने पकड़ा, पीटा
मुजफ्फरपुर : बेला-मिठनपुरा रोड पर सोमवार को परीक्षा देकर लौट रहे ऑटो सवार एमआइटी छात्र का बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल उड़ा लिया. इसके बाद छात्रों ने भी बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया. इसी दौरान एक बदमाश बाइक से उतर कर भाग गया. वहीं, दूसरे बदमाश को छात्रों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. छात्रों […]
मुजफ्फरपुर : बेला-मिठनपुरा रोड पर सोमवार को परीक्षा देकर लौट रहे ऑटो सवार एमआइटी छात्र का बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल उड़ा लिया. इसके बाद छात्रों ने भी बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया. इसी दौरान एक बदमाश बाइक से उतर कर भाग गया. वहीं, दूसरे बदमाश को छात्रों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
छात्रों ने बदमाश को बाइक समेत एमआईटी ले जाकर जमकर पिटाई की. इसमें बदमाश घायल हो गया. प्राचार्य जेएन झा ने इसकी सूचना नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन को दी. उन्होंने ब्रह्मपुरा थाना को एमआईटी जाकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया.
इसके बाद ब्रह्मपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित व उसकी बाइक को लेकर थाने चली आयी. पुलिस की पूछताछ में आरोपित बार-बार अपना नाम पता बदल रहा था. कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपनी पहचान अहियापुर थाना के राघोपुर गांव निवासी विकास कुमार के रूप में बतायी. वहीं, भागने वाले बदमाश को अपना रिश्तेदार बताया. उसके नाम-पता की जानकारी पुलिस को दी.
थानेदार अवनीश कुमार ने आरोपित को बेला थाना भेज दिया. इस बाबत छात्र राहत अरफात ने बताया कि वह किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दरेनियां गांव का रहनेवाला है. वह बेला स्थित महिला पॉलिटेक्निक से अपने अन्य छात्रों के साथ ऑटो से एमआईटी जा रहा था. इसी दौरान उसका मोबाइल बदमाश ने छीन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement