23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्किंग स्टैंड के कर्मी पर पिस्टल से हमला

मुजफ्फरपुर : जंक्शन के दक्षिणी पार्किंग स्टैंड में शनिवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की. इसमें स्टैंड का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान कुढ़नी के मुकेश कुमार के रूप में हुई है. देर रात अन्य कर्मचारियों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया […]

मुजफ्फरपुर : जंक्शन के दक्षिणी पार्किंग स्टैंड में शनिवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की. इसमें स्टैंड का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान कुढ़नी के मुकेश कुमार के रूप में हुई है. देर रात अन्य कर्मचारियों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया गया कि देर रात करीब एक बजे चार बाइक से सात-आठ की संख्या में लोग पार्किंग स्टैंड में पहुंचे. कर्मचारी ने उसे गाड़ी अंदर लगाने की बात कही. इस पर सभी कर्मचारियों से उलझ गये. इसपर सभी ने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक युवक ने कर्मचारी को पिस्टल की बट से हमला कर घायल कर दिया.
कर्मचारी के सिर से अधिक खून निकलते देख वहां से सभी भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्टैंड मालिक व अन्य कर्मचारियों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस बाबत में मुकेश ने जीआरपी थाने में एक युवक पर लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि मामला गंभीर है. जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई की जायेगी.जानकारी हो कि जंक्शन के पार्किंग स्टैंड में आये दिन कर्मियों व यात्रियों के बीच मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं. कुछ दिन पूर्व भी एक युवक के साथ स्टैंड में मारपीट की गयी थी. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
घायल कर्मचारी सदर अस्पताल में भर्ती
कोच इंडिकेशन बोर्ड ने दिया यात्रियों को चकमा
मुजफ्फरपुर. दरभंगा से लोकमान्य तिलक जाने वाली पवन एक्सप्रेस के यात्रियों में ट्रेन आने के बाद अफरा तफरी मव गसी. यात्री कोच इंडिकेशन बोर्ड के मुताबिक अपने सीट की प्रतीक्षा कर रहे थे. लेकिन, ट्रेन के आने के बाद कोच इंडिकेशन व बोगी में करीब दो से तीन बोगी का अंतर था.
यात्री अपनी बोगी के खोज में दोनों ओर दौड़ लगाने लगे. करीब पांच मिनट बाद स्थिति नियंत्रण किया गया. 12 बजे से 4 बजे तक मुजफ्फरपुर जंक्शन से हाजीपुर रूट में जाने वाली पवन एक्सप्रेस पहली ट्रेन है.
इस वजह से जनरल बोगी के यात्रियों की संख्या अधिक होती है. बोगी के फूल होने से जनरल बोगी के यात्री भी स्लीपर बोगी में जाने के लिए मारामारी करते हैं. इसी में कंफर्म सीट वाले यात्री भी कोच इंडिकेशन बोर्ड के भरोसे रहते हैं. इस कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें