9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ स्कूलों में एक से 10 तक इ-लर्निग पैटर्न पर पढ़ाई

मुजफ्फरपुर: सीबीएसइ सभी स्कूल में क्लास एक से 10 तक ई-लर्निग पैटर्न पर पढ़ाई होगी. इसके लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराने के लिए पांच एजेंसियों का सेलेक्शन हो चुका है. सेलेक्शन कंटेंट के आधार पर किया गया है, ताकि छात्र को क्वालिटी एजुकेशन मिल सके. इधर, […]

मुजफ्फरपुर: सीबीएसइ सभी स्कूल में क्लास एक से 10 तक ई-लर्निग पैटर्न पर पढ़ाई होगी. इसके लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराने के लिए पांच एजेंसियों का सेलेक्शन हो चुका है. सेलेक्शन कंटेंट के आधार पर किया गया है, ताकि छात्र को क्वालिटी एजुकेशन मिल सके. इधर, सीबीएसइ द्वारा चयनित एजेंसी से स्टडी मैटेरियल लेने के लिए सभी स्कूल को सकरुलर जारी कर दिया है. मैटेरियल ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राप्त किये जा सकते हैं.

सरकारी स्कूलों को फ्री में स्टडी मैटेरियल : ई-लर्निग पैटर्न पर पढ़ाई करवाने का मकसद स्कूल में कंप्रहेंसिव इवैल्यूएशन (सीसीइ) पैटर्न की स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन उपलब्ध कराना है. स्कूल को ऑफ लाइन डिजिटल मैटेरियल पेन ड्राइव के जरिये उपलब्ध करायी जायेगी. सरकारी स्कूल को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल फ्री में मिलेगा. प्राइवेट स्कूल को खुद ही एजेंसी से लेना होगा.

छात्र को देनी होगी फीस: प्राइवेट स्कूलों को क्लास एक से पांच तक के लिये ऑनलाइन कंटेंट परचेज करने के लिए 12,500 व ऑफलाइन के लिए 18,500 रु पये का पेमेंट चयनित एजेंसी को करनी होगी. क्लास आठ तक के लिए 7,500 व 11,250 रु पये, क्लास 9 व 10 को 20,000 से 23,500 रु पये फिक्स किया गया है. ऑनलाइन कंटेंट के बदले में स्कूल प्रति छात्र 150 से 200 रुपये फी लेंगे.

क्या है लर्निग मैनेजमेंट
कंटेंट में लर्निग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) पर फोकस रहेगा. इसमें अंगरेजी गणित, साइंस व सोशल साइंस के अलावा हिंदी में लेटर राइटिंग को शामिल किया गया है. कोर्स को टर्म वाइज डिजाइन किया गया है. इसकी खास बात यह है कि इसमें छात्र का असेसमेंट फॉरमेटिव व समेटिव होगा. इसके अलावा एक प्रश्न भी बनाया जायेगा. इसमें क्लास एक से 10 तक के छात्रों के लिए 1000 प्रश्न होंगे. इसके अलावे फील इन द ब्लैंक्स, मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस, राइट व रांग, क्विज, प्रैक्टिकल, सजेस्टिव एक्टिविटीज व लाइफ स्किल के साथ ही क्र ॉसवर्ड व पजल को भी शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें