बोचहां (मुजफ्फरपुर) : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है. छात्राओं के लिए पोशाक, साइकिल और छात्रवृत्ति योजना की वजह से स्कूल जानेवाली लड़कियों की संख्या बढ़ी है.
मोदी मंगलवार को गरहा स्थित अर्जुन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पारसनाथ उच्च विद्यालय के प्रांगण में कैप्टन जय नारायण निषाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि निषाद जी काफी संघर्ष के बाद राजनीति में आये थे. उन्होंने अपनी राजनीति वार्ड सदस्य पद से शुरू की.