17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर : मोतीपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी नपे निलंबित थानेदार पर एफआइआर

मुजफ्फरपुर/मोतीपुर : मोतीपुर थाने में जब्त शराब की हेराफेरी व मालखाना में आठ कार्टन अत्यधिक शराब मिलने पर थाने के 39 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. सभी को सोमवार को थाने से हटा िदया गया और उनकी जगह नयी तैनाती की गयी. निलंबित थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ व जमादार अमेरिका प्रसाद पर मद्यनिषेध के अधिकारियों ने […]

मुजफ्फरपुर/मोतीपुर : मोतीपुर थाने में जब्त शराब की हेराफेरी व मालखाना में आठ कार्टन अत्यधिक शराब मिलने पर थाने के 39 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. सभी को सोमवार को थाने से हटा िदया गया और उनकी जगह नयी तैनाती की गयी.
निलंबित थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ व जमादार अमेरिका प्रसाद पर मद्यनिषेध के अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनके िखलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी. इस मामले में चार प्राथमिकी दर्ज हुई है. देर रात मद्यनिषेध के आइजी रत्न संजय एसएसपी मनोज कुमार के साथ मोतीपुर थाने पहुंच कार्रवाई की जानकारी ली.
मोतीपुर थाने के नये थानेदार अनिल कुमार से पूछताछ कर उन्हें शराब जब्ती के मामले में कार्रवाई करने के तरीके भी बताये. इसके बाद बरूराज थानाध्यक्ष राजीव तिवारी और थाने के मुंशीप्रमोद राय को पूछताछ के लिए तलब किया गया.
मुंशी के खिलाफ मद्यनिषेध को शिकायत मिली थी. पूछताछ के बाद रात साढ़े 11 बजे वह पटना के लिए निकल गये. इधर, जोनल आइजी सुनील कुमार ने थाने में तैनात 39 पुलिसकर्मियों
काे लाइन हाजिर करते हुए सामूहिक तबादला कर दिया. वहां पर नये थानाध्यक्ष के तौर पर अनिल कुमार सहित दूसरी टीम को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि निलंबित थानाध्यक्ष को हाल में ही तैनात किया गया था.
शिकायत मिली थी कि मोतीपुर में शराब की बरामदगी कम हो रही है. अनुसंधान भी सही तरीके से नहीं हो रही थी. उनकी शराब माफिया जगन्नाथ राय से मिली भगत की भी जानकारी मिली थी. इसी क्रम में पटना से आयी मद्यनिषेध की टीम ने रविवार की रात छापेमारी की.
उनके कार्यकाल में शराब की जितनी भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, उसकी जब्ती सूची से मालखाने में रखे शराब का मिलान किया गया. मालखाने में जब्ती सूची से 66 लीटर अधिक शराब मिली है. उन्होंने कहा कि स्टेशन डायरी पेंडिंग रखने में उन्हें रविवार रात ही निलंबित कर दिया गया. जमादार अमेरिका प्रसाद भी फरार है. उन्हें भी निलंबित किया गया है.
थानेदार के बेड के नीचे मिला पिस्टल
थानेदार के आवास में लगे बेड के नीचे से एक पिस्टल व 28 जिंदा कारतूस बरामद की गयी है. छानबीन में पता चला कि पिस्टल किसी केस में जब्त है. इसकी जांच की जा रही है. वही विशेष टीम ने 92700 रुपये नकदी सहित कई सामान बरामद किया है.
आइजी व डीआइजी ने किया निरीक्षण
सोमवार की दोपहर आइजी व डीआइजी अनिल कुमार सिंह मोतीपुर थाने पर पहुंचे. मद्यनिषेद्य की कार्रवाई की जानकारी लेेने के बाद एसएसपी को कई निर्देश भी दिये.
अनिल बने थानाध्यक्ष
एसएसपी ने वैशाली जिले से तबादला होकर आये इंस्पेक्टर अनिल कुमार को मोतीपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया है. वह वर्तमान में एसएसपी कोठी पर तैनात थे.
मोतीपुर थाने में यह थे पदस्थापित
पांच दारोगा, सात जमादार, सात सैप जवान ,छह बीएमपी के जवान, नौ होमगार्ड , चार महिला सिपाही और एक डीएपी का जवान.
थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की चर्चा
मोतीपुर के निलंबित थानेदार कुमार अमिताभ की देर रात तक गिरफ्तारी की चर्चा होती रही. उनके दिन में ही चांदनी चौक से एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा द्वारा गिरफ्तार कर लेेने की चर्चा थी.
बरूराज के दो लोगों से भी पूछताछ
देर रात बरूराज के छोटन पांडेय व कामेश्वर भगत को भी मोतीपुर थाने पर बुला कर एसएसपी ने पूछताछ की.
पुलिस मुख्यालय ने आइजी से मांगी रिपोर्ट
पटना. मोतीपुर थाने की शराब तस्करों से साठगांठ मामले में पुलिस मुख्यालय ने जोनल आइजी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आइजी मद्य निषेध ने शुक्रवार को डीजीपी से मुलाकात की थी. आइजी मद्य निषेध रत्न संजय की फीडबैक के आधार पर डीजीपी ने शराब के मामलों को लेकर संलिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की हरी झंडी दे दी थी.
मुखिया जगन्नाथ राय पर तीन प्राथमिकी दो गिरफ्तार
शराब तस्कर व वर्तमान में महमदपुर बल्मी पंचायत के मुखिया जगन्नाथ राय के पुरानी बाजार स्थित कार्यालय पर भी टीम ने छापेमारी की. मौके से जगन्नाथ राय के भतीजे को भी हिरासत में लिया गया है.
उसके तीन ठिकानों से 85 हजार नकदी, दो देशी कट्टा, 35 पासबुक, पांच मोबाइल,शराब की बोतल, कई चेकबुक सहित कई दस्तावेज जब्त की गयी है.मौके से सुरूज साह और पचरूखी निवासी प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है.
जगन्नाथ राय पर तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली आर्म्स एक्ट, दूसरी फर्जी कागजात रखने और तीसरी शराब मिलने पर एक्साइज एक्ट में एफआइआर हुई है. तीनों प्राथमिकी मोतीपुर थाने में तैनात पदाधिकारी के बयान पर दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें