Advertisement
मुजफ्फरपुर : शंभु-मंटू से कितनी बार मिले हो, कहां छिपायी है एके -47
देर शाम जेल से लाया गया थाने, सुजीत से किये गये सवाल मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में पांच दिनों के रिमांड पर लिये गये सुजीत को शनिवार की देर शाम पुलिस ने शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से हिरासत में लेकर नगर थाने ले आयी है. पुलिस ने पूछा- शंभु-मंटू से कितनी बार […]
देर शाम जेल से लाया गया थाने, सुजीत से किये गये सवाल
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में पांच दिनों के रिमांड पर लिये गये सुजीत को शनिवार की देर शाम पुलिस ने शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से हिरासत में लेकर नगर थाने ले आयी है. पुलिस ने पूछा- शंभु-मंटू से कितनी बार मिले हो, कहां छिपायी है एके 47. केस के आईओ दारोगा धीरज कुमार ने पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार कर रखी हैं. रिमांड के पांच दिनों की अवधि में विशेष पुलिस टीम, एसआईटी, सिटी एसपी, नगर डीएसपी व एएसपी अभियान भी सुजीत से हत्याकांड के अलग-अलग बिंदुओं पर बारीकी से पूछताछ करेंगे.
हत्याकांड में शामिल आका के बारे में जानकारी जुटायेगी
पुलिस सूत्रों की माने तो सुजीत से रिमांड के बाद पुलिस हत्याकांड में शामिल आका के बारे में जानकारी जुटायेगी. साथ ही अबतक जो नाम किसी भी वजह से सामने नहीं आये हैं उसकी भूमिका की जांच कर सामने लायी जायेगी. शंभु-मंटू का जुड़ाव इस हत्याकांड में किस रूप में है. साथ ही किस वजह से हत्या के लिए गोविंद को एके- 47 पिंटू सिंह से दिलायी गयी. इसके बारे में भी पूछताछ की जायेगी. देर रात गुप्त स्थान पर रखकर विशेष पुलिस टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है.
बता दें कि हत्याकांड में फरार चल रहे शूटर सुजीत को बुधवार को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. इसके बाद केस के आईओ ने कोर्ट में अर्जी देकर सुजीत को 15 दिनों की रिमांड की मांग की थी. लेकिन, कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड अवधि मंजूर की थी.
रिमांड के बाद पुलिस हत्याकांड में शामिल आका के बारे में जानकारी जुटायेगी. अबतक जो नाम किसी भी वजह से सामने नहीं आये हैं उसकी भूमिका की जांच कर सामने लायी जायेगी
गोविंद व पिंटू को भी रिमांड पर लेकर कर चुकी है पूछताछ
नगर थाने की पुलिस ने शूटर गोविंद व ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह को भी इस कांड में रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. गोविंद व पिंटू ने समीर हत्याकांड से जुड़े कई खुलासे किये थे. उनके बयान के आधार पर घटना का तार शंभु – मंटू गिरोह से जुड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement