मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में चल रहे सेना बहाली के छठे दिन शनिवार को मुजफ्फरपुर व शिवहर जिले के 3556 अभ्यर्थियों ने सोल्जर जीडी (जनरल ड्यूटी) पद के लिए दौड़ लगायी. इसमें 423 अभ्यर्थी ने सफलता हासिल की है.
सफल अभ्यर्थियों का देर शाम तक मैदान में ही प्रमाणपत्रों व शारीरिक दक्षता (पीएफटी, बीम, जिगजैग, लॉन्ग जंप व पीएमटी) की जांच जारी थी. शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच के लिए चयनित किया जायेगा. सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास ने बताया कि सोल्जर जीडी के लिए मुजफ्फरपुर व शिवहर जिले के 4871 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. भर्ती में शामिल होने के लिए शुक्रवार की देर शाम अधिकांश अभ्यर्थी चक्कर मैदान पहुंच गये थे.
फायरिंग एरिया के बाहर बने पंडाल में रात्रि में आराम किया. उसके बाद अहले सुबह ढाई बजे रफ हाइट व एडमिट कार्ड जांच के बाद उन्हें मैदान में प्रवेश कराया गया. ड्क्यूमेंट की जांच के बाद चेस्ट नंबर देकर सभी को 250- 250 के अलग बैचों में बांटकर दौड़ कराया गया.
सोल्जर जीडी पद के लिए रविवार को सीतामढ़ी व समस्तीपुर जिले के 5498 अभ्यर्थी चक्कर मैदान में अपना दमखम दिखायेंगे. दोनों जिलों से काफी
संख्या में अभ्यर्थियों की जुटने की संभावना को देखते अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए सेना के अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है.
छह दिनों में 1914 युवा शारीरिक दक्षता में सफल
सेना बहाली के छह दिनों में चक्कर मैदान में धर्म शिक्षक, मानचित्रकार, सोल्जर क्लर्क/ स्टोरकीपर, सोल्जर नर्सिंग सहायक, सोल्जर टेक्निकल व सोल्जर जीडी पद के लिए हुई दौड़ में अबतक 1914 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल की है. उनका मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.
दो संदिग्धों को सेना अधिकारी ने पुलिस को सौंपा, देर शाम छोड़ा
अहले सुबह फायरिंग एरिया के बाहर जमे दो संदिग्धों को सेना के अधिकारियों ने पकड़ कर काजीमोहम्मदपुर पुलिस के हवाले कर दिया. देर शाम तक उनको थाने पर रखने के बाद चेतावनी देकर पीआर बाॅन्ड पर छोड़ दिया गया. भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनहास ने बताया कि दोनों युवक अभ्यर्थियों के मैदान में प्रवेश के समय इधर-उधर घूम रहे थे. चेतावनी देने के बाद भी नहीं भागे तो उनको पुलिस के हवाले कर दिया गया.