Advertisement
मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : मधु का रिश्तेदार विक्की गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में फरार विक्की को सीबीआइ ने शनिवार को सदर थाने के पताही इलाके से गिरफ्तार कर लिया. वह जेल में बंद शाइस्ता प्रवीण उर्फ मधु की बहन का बेटा है. देर शाम सीबीआइ के इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने कड़ी सुरक्षा में उसे पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. इंस्पेक्टर ने कोर्ट से […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में फरार विक्की को सीबीआइ ने शनिवार को सदर थाने के पताही इलाके से गिरफ्तार कर लिया. वह जेल में बंद शाइस्ता प्रवीण उर्फ मधु की बहन का बेटा है. देर शाम सीबीआइ के इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने कड़ी सुरक्षा में उसे पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. इंस्पेक्टर ने कोर्ट से आठ दिन का रिमांड मांगा. कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर मंजूरी दे दी. फिलहाल विक्की को सीबीआइ मिठनपुरा स्थित कैंप कार्यालय पूछताछ के लिए ले गयी है.
2012 से है ब्रजेश से जान पहचान : विक्की उर्फ मो. साहिल ने बताया कि वह मधुबनी के झंझारपुर का रहने वाला है. वह सेवा संकल्प व विकास समिति के अधीन संचालित संस्था में काउंसेलर के पद पर दरभंगा में काम करता था.
2012 में ब्रजेश ठाकुर से पहली बार मिला था. इसके बाद उनके लिए काम करने लगा. विक्की ने बताया कि वह कभी बालिका गृह के अंदर नहीं गया. उसपर लग रहे आरोप बेबुनियाद है. बालिका गृह कांड में नाम आने के बाद वह जमात में चला गया था. वहां से लौटने के बाद उसका नाम बालिका गृह में आने की सूचना मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement