मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के रेपुरा चौक पर मंगलवार की देर शाम स्थानीय चौकीदार मनोज पासवान व उनके चचेरे भाई लालू पासवान के साथ मारपीट की गयी. साथ ही उनकी बाइक भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मंगलवार को जुलूस […]
मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के रेपुरा चौक पर मंगलवार की देर शाम स्थानीय चौकीदार मनोज पासवान व उनके चचेरे भाई लालू पासवान के साथ मारपीट की गयी. साथ ही उनकी बाइक भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि मंगलवार को जुलूस में काफी लोग शामिल थे. चौकीदार मनोज पासवान ड्यूटी के लिए जा रहे थे. रास्ते में जुलूस आ रहा था. वहीं पर कुछ लोग बाइक पर पीछे बैठे चेचेरे भाई लालू पासवान से मारपीट शुरू कर दी.
बीच बचाव करने वे गाड़ी से उतरे. इस पर भीड़ में कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. वहां से जान बचाकर हमदोनों भाग निकले. इसकी सूचना करजा पुलिस को दी. तब तक असामाजिक लोगों ने बाइक फूंक दी.
थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि चौकीदार के साथ मारपीट करने की सूचना मिली है. पुलिस बल को भेजा गया है. दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. मुखिया मुकुंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना निंदनीय है.
- अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे चौकीदार मनोज पासवान
- जुलूस में शामिल लोगों ने साथ जा रहे चचेरे भाई से की मारपीट
- बीच-बचाव करने पर कुछ लोगों ने कर दिया हमला