29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : डबल मर्डल में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मुजफ्फरपुर : टिंकू व सन्नी हत्याकांड में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. दोनों मृतक के परिजन ने माड़ीपुर के प्रॉपर्टी डीलर अजय पटेल समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन, पुलिस एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं कर पायी. पुलिस का कहना है कि परिजन एक आरोपित का ही […]

मुजफ्फरपुर : टिंकू व सन्नी हत्याकांड में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. दोनों मृतक के परिजन ने माड़ीपुर के प्रॉपर्टी डीलर अजय पटेल समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन, पुलिस एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं कर पायी. पुलिस का कहना है कि परिजन एक आरोपित का ही पूरा नाम पता दिया है. इस कारण सही पते पर छापेमारी नहीं हो पा रही है.
मृतक सन्नी के परिजन ने दावा किया है कि हत्याकांड में नामजद आरोपित गोबरसही निवासी सोनू कुमार को दो दिन पूर्व शराब के नशे में माड़ीपुर इलाके में पिस्टल भाजते देखा गया था. लेकिन, पुलिस अभी तक उसके घर पर रेड नहीं किया है.
  • माड़ीपुर के प्रॉपर्टी डीलर समेत चार के खिलाफ परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
  • मृतक के परिजनों ने आरोपित सोनू को पिस्टल लहराते माड़ीपुर में देखे जाने का किया दावा
  • पुलिस जांच की धीमी रफ्तार से परिजन नाराज, वरीय पदाधिकारी से करेंगे शिकायत
शराब तस्करी के बिंदु पर भी हो रही छानबीन
शराब कारोबार को लेकर वर्चस्व स्थापित करने के लिए डबल मर्डर की बात सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो इस बिंदु पर भी अनुसंधान जारी है. माड़ीपुर पुल के नीचे पूर्व में सक्रिय रहे शराब तस्कर भी इस मामले में पुलिस उठा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें