29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह कांड : दिलीप वर्मा से सीबीआई की पूछताछ जारी, सामने आ सकते हैं नये नाम

मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में रिमांड पर लिये गये दिलीप वर्मा से सीबीआई की टीम मिठनपुरा स्थित कैंप कार्यालय में लगातार पूछताछ कर रही है. टीम इस कांड में अबतक जो नाम चर्चा में नहीं आ पायी है, उस बिंदु पर भी जानकारी जुटा रही है. सूत्रों की मानें, तो इस कांड में कुछ और […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में रिमांड पर लिये गये दिलीप वर्मा से सीबीआई की टीम मिठनपुरा स्थित कैंप कार्यालय में लगातार पूछताछ कर रही है. टीम इस कांड में अबतक जो नाम चर्चा में नहीं आ पायी है, उस बिंदु पर भी जानकारी जुटा रही है.
सूत्रों की मानें, तो इस कांड में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस कांड से जुड़ाव रहा हो. इस बिंदु पर दिलीप वर्मा से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. साथ ही सीबीआई ब्रजेश ठाकुर के करीबी जो उनके बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रहते हुए बालिका गृह व उनके एनजीओ से संबंधित फाइल की देखरेख करता था. उसके बारे में भी सुराग जुटायी जा रही है.
रामाशंकर व विक्की की तलाश जारी
सीबीआई बालिका गृह कांड में फरार चल रहे दरभंगा निवासी रामाशांकर सिंह उर्फ मास्टरसाहेब का ठिकाने का पता लगा रही है. साथ ही मधु के रिश्तेदार विक्की की भी तलाश कर रही है. अबतक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
बीते मंगलवार को सीबीआई की टीम ने फरार रामाशंकर सिंह उर्फ मास्टर साहब की गिरफ्तारी को लेकर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर में छापेमारी की थी. सीबीआई को सूचना मिली थी कि रामाशंकर ब्रजेश ठाकुर के संबंधी के यहां छुपा है. जब टीम वहां पहुंची तो वहां नहीं मिला था . साथ ही विक्की की भी गिरफ्तारी को लेकर रेड लाइट एरिया में रेड की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें