Advertisement
मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : आठ दिनों की रिमांड पर दिलीप, गायब बच्चियों की फाइल ले गयी सीबीआइ
सीबीआइ अधिकारियों ने दूसरी बार रिमांड के लिए कोर्ट में किया पेश मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में सीबीआइ ने बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वर्मा को पेश किया. सब जज वन सह पॉक्सो कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश दीपक कुमार के समक्ष दूसरी बार आठ दिनों की रिमांड के लिए आवेदन दिया. सीबीआइ ने […]
सीबीआइ अधिकारियों ने दूसरी बार रिमांड के लिए कोर्ट में किया पेश
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में सीबीआइ ने बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वर्मा को पेश किया. सब जज वन सह पॉक्सो कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश दीपक कुमार के समक्ष दूसरी बार आठ दिनों की रिमांड के लिए आवेदन दिया. सीबीआइ ने कोर्ट से कहा कि दिलीप बालिका गृहकांड में और पूछताछ करना जरूरी है.
सीबीआई के आवेदन पर कोर्ट ने आठ दिनों की रिमांड अवधि मंजूर कर दी. इसके पूर्व बालिका गृह मामले में बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वर्मा को सात के दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी.
सिकंदरपुर बालगृह के बच्चों को भेजा जायेगा घर : सिकंदरपुर बालगृह में नाम-पता बताने वाले बच्चों को घर भेज जायेगा. बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने विशेष बैठक कर 30 ऐसे बच्चों की रिपोर्ट तैयार की, जो अपना नाम-पता या लोकेशन बता रहा रहे हैं. गौरतलब है कि बालिका गृहकांड के खुलासे के बाद वैशाली सीडब्ल्यूसी मुजफ्फरपुर के बालगृह में बैठक कर काउंसेलिंग करती है.
गायब बच्चियों की फाइल ले गयी सीबीआइ
बालिका गृहकांड में सीबीआइ अब सीडब्ल्यूसी से हुई अनियमितता पर फोकस कर रही है. इसी सिलसिले में जांच एजेंसी सीडब्ल्यूसी की 35 फाइलों को अपने साथ ले गयी है.
इनमें ज्यादातर फाइलें बालिका गृह में गायब चुकी बच्चियों की हैं. सीबीआइ लगातार बाल कल्याण समिति के सदस्यों से जानकारी ले रही है. बालिका गृह मामले में बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वर्मा के सरेंडर के बाद सीबीआई सीडब्ल्यूसी के कारनामों की जांच में जुट गयी है. बाल गृह स्थित बाल कल्याण समिति में जाकर सीबीआई बालिका गृह से जुड़ी हर फाइलों को ले जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement