21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : बैंक हड़ताल, 400 करोड़ का कारोबार हुआ ठप, 125 करोड़ का चेक क्लियरेंस बाधित

मुजफ्फरपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर बुधवार को हड़ताल से करीब 400 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. इसमें करीब 125 करोड़ का चेक क्लीयरिंग का काम ठप रहा. यूएफबीयू के नौ यूनियन एआइबीइए, आयबॉक, एनसीबीइ, बेफी, एनओबीडब्लू, नोबो, आइएनबीइसी, इनबॉक व एआइबीओए की ओर से आयोजित इस हड़ताल में एक […]

मुजफ्फरपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर बुधवार को हड़ताल से करीब 400 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. इसमें करीब 125 करोड़ का चेक क्लीयरिंग का काम ठप रहा. यूएफबीयू के नौ यूनियन एआइबीइए, आयबॉक, एनसीबीइ, बेफी, एनओबीडब्लू, नोबो, आइएनबीइसी, इनबॉक व एआइबीओए की ओर से आयोजित इस हड़ताल में एक भी बैंक नहीं खुले. सुबह साढ़े आठ से ही बैंकरों का एक समूह शहर में चारों ओर घूमकर सरकारी व निजी बैंकों की एटीएम को बंद कराया.
इसको लेकर अखाड़ाघाट रोड में आइडीबीआइ बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को बंद कराने गये यूनियन सदस्यों व आइडीबीआई के बैंकरों के बीच हल्की बहस हुई. लेकिन, बाद में वे भी समर्थन में आ गये. यूएफबीयू के संयोजक उत्तम कुमार ने बताया कि यह हड़ताल बैंकों के विलय और एकीकरण रोकने को लेकर थी. इस कारण कई बैंक शाखाएं बंद हो जायेंगी, स्टाफ की छंटनी होगी. इससे बेरोजगारी बढ़ेगी व विलय का दूसरा चरण निजीकरण के रूप में सामने आयेगा. ऐसे में लोग परेशान होंगे और देश की अर्थव्यवस्था पर खराब असर पड़ेगा.
सुबह से शाम तक सभी बैंकों के क्षेत्रीय व अंचल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन जारी रहा. अघोरिया बाजार में पीएनबी मंडल कार्यालय पर उत्तम कुमार, अरुण कुमार, राजीव रंजन, अनूप कुमार सिन्हा, मनोरंजन, कृष्ण मुरारी सिंह, मणिभूषण कुमार व सुमित कुमार, क्लब रोड में एसबीआई अंचल कार्यालय पर अध्यक्ष अजय कुमार, अंचल सचिव अमरनाथ प्रसाद, सुधीर कुमार, एए सुभानी, राकेश कुमार सिंह, सुधाकर सिन्हा, संजय कुमार चौधरी, सुजीत कुमार, प्रेम कुमार, एके दास, कमलेश पासवान, आनंद कुमार श्रीवास्तव, चंदन कुमार, दीपक पासवान, सीपी सिंह, टुनटुन बैठा, मिथिलेश कुमार सिंह व एनपी सिन्हा, मिठनपुरा में बैंक ऑफ इंडिया अंचल कार्यालय पर आयबॉक चेयरमैन सुनील कुमार, संयुक्त महासचिव डॉ अच्युतानंद, चंदन कुमार, जनार्दन प्रसाद यादव, जलज सुब्रत, निशांत, प्रिया गुप्ता, अशोक ठाकुर, एसके श्रीवास्तव, विजया बैंक के उपेंद्र कुमार, सेंट्रल बैंक के मृत्युंजय मिश्रा, देना बैंक के समीर कुमार, अखाड़ाघाट रोड में बीओबी क्षेत्रीय कार्यालय पर दिवाकर, अरुण कुमार पांडेय, हिमाद्री दास, कुमार गौरव, आशीष कुमार, नीलेश कुमार, ऋतुराज शुक्ला, गोबरसही में केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार, मनीष रंजन, संजय कुमार, पीके झा, एस रसूल, अर्चना, पूजा, सीमा व श्वेता, जिला स्कूल रोड में इलाहाबाद बैंक मंडल कार्यालय पर शशि कुमार सिंह, विशाल सिन्हा, अमरेंद्र कुमार सुमन, शशांक श्रीवास्तव, नवीन ठाकुर, मनीष कुमार, सुभाष झा, सर्वेश कुमार आदि ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें