Advertisement
मुजफ्फरपुर पूर्व मेयर हत्याकांड : शूटर को एके 47 देनेवाला पिंटू गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर हत्याकांड में शूटर गोविंद को एके-47 देनेवाला ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह को पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार किया है. पिंटू सिंह से हथियार बरामदगी के लिए पुलिस की अलग- अलग टीम पूछताछ कर रही है. इधर, छह दिनों की रिमांड पूरी होने पर शूटर गोविंद को जेल भेज दिया गया है. […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर हत्याकांड में शूटर गोविंद को एके-47 देनेवाला ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह को पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार किया है. पिंटू सिंह से हथियार बरामदगी के लिए पुलिस की अलग- अलग टीम पूछताछ कर रही है. इधर, छह दिनों की रिमांड पूरी होने पर शूटर गोविंद को जेल भेज दिया गया है. पिंटू सिंह व पोपर्टी डीलर ओंकार से पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है.
मंगलवार को दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर पुलिस 15 दिनों की रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करेंगी. पिंटू सिंह, गोविंद को पुलिस ने सोमवार को नगर थाने में आमने- सामने बैठाकर पूछताछ की. वहां, गोविंद ने स्वीकार किया कि उसके साथ -साथ ओंकार व पिंटू सिंह तीनों एक ही आका के लिए काम करते हैं. इस पर पिंटू सिंह कुछ भी बोल नहीं पाया.
गोबरसही चौक पर पिंटू से गोविंद ने लिया था एके 47
पुलिस ने बताया कि पिंटू सिंह व गोविंद की दोस्ती पुरानी है. गोविंद ने पिंटू सिंह पर एके 47 उपलब्ध कराने के लिए दबाव बनाया था. उसके मना करने पर उसके ऊपर पिस्टल तान दी थी. गोविंद ने उसको अपने पर्सनल काम के लिए कहा था. गोबरसही चौक स्थित एक निर्माणाधीन मकान के समीप उसको हथियार दिया था. हत्या के बाद गोविंद उसको वापस करने के लिए भी गोबरसही पहुंचा था. वहां पिंटू सिंह खुद हथियार लेने नहीं आया. उसका आदमी आकर हथियार ले गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement