Advertisement
मुजफ्फरपुर : मांगें पूरी न हुईं, तो अनशन करेंगे शिक्षक
मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन के मूड में है. संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद 26 दिसंबर से जिला शिक्षा कार्यालय में मुंह पर काली पट्टी बांध कर आमरण अनशन शुरू करेंगे. निषाद ने बताया कि समस्या को लेकर वे खुद अनशन शुरू […]
मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन के मूड में है. संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद 26 दिसंबर से जिला शिक्षा कार्यालय में मुंह पर काली पट्टी बांध कर आमरण अनशन शुरू करेंगे. निषाद ने बताया कि समस्या को लेकर वे खुद अनशन शुरू करेंगे. वहीं, संघ के एक शिक्षक प्रतिदिन डीईओ के कार्यालय में मुंह पर काली पट्टी बांध कर बैठेंगे. शिक्षकों की समस्या हल करने के बजाये शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी टालमटोल रवैया अपना रहे हैं.
इस उपेक्षा के विरोध में संघ ने यह निर्णय लिया है. लखन लाल निषाद ने शनिवार को इसकी जानकारी ज्ञापन के माध्यम से आरडीडीई, डीएम, डीईओ व डीपीओ को दे दी है. सौंपे गये 17 सूत्री मांगों में शिक्षकों का बकाया राशि भुगतान करने, शिक्षकों के लंबित सातवें वेतन निर्धारण कर सेवा पुस्तिका वापस करने, प्रधानाध्यापक प्रमोशन अविलंब करने, अनुकंपा पर बहाल शिक्षकों का वेतन भुगतान किये जाने, मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ दिये जाने व वेतन भुगतान शुरू किये जाने आदि की मांग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement