10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़े परीक्षार्थी, हंगामा व रोड़ेबाजी

मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर करीब 2.30 बजे से ही परीक्षार्थी घर लौटने के लिए जंकशन पर पहुंचने लगे. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के रद्द होने की सूचना पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. इस बीच दरभंगा से लोकमान्य तिलक तक जाने वाली पवन एक्सप्रेस पहुंची. […]

मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर करीब 2.30 बजे से ही परीक्षार्थी घर लौटने के लिए जंकशन पर पहुंचने लगे.
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के रद्द होने की सूचना पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. इस बीच दरभंगा से लोकमान्य तिलक तक जाने वाली पवन एक्सप्रेस पहुंची. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही परीक्षार्थी एसी, स्लीपर, जनरल व पैंट्रीकार बोगी में टूट पड़े. ट्रेन की सभी बोगियों में परीक्षार्थियों ने अपना कब्जा जमा लिया.
इससे दर्जनाें यात्री बोगी के अंदर नहीं जा सके. इस पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, कई परीक्षार्थियों को सीट नहीं मिलने पर रोड़ेबाजी की. इससे पूर्व समस्तीपुर की ओर जाने वाले परीक्षार्थी मौर्य एक्सप्रेस से रवाना हो गये. लेकिन, हाजीपुर की ओर जाने वाली परीक्षार्थियों की ज्यादातर संख्या थी.
इंजन पर भी जमाया कब्जा
सीट नहीं मिलने पर दर्जनों परीक्षार्थी ट्रेन की इंजन पर दोनों ओर से चढ़ गये. इस पर लाेको पायलट ने गाड़ी आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया. लाेको पायलट ने कहा सभी परीक्षार्थियों को इंजन से उतारो तब ही गाड़ी आगे बढ़ेगी.
इसकी जवाबदेही कौन लेगा. इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान मौके पर पहुंच कर परीक्षार्थियों को वहां से हटा दिया. इससे ट्रेन करीब 15 मिनट प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही.
पैंट्रीकार की खिड़की पर चलाया पत्थर : सीट नहीं मिलने पर परीक्षार्थी आक्रोशित हो गये और वे पैंट्रीकार में बैठने का प्रयास करने लगे.
कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो वे प्लेटफॉर्म पर रखीं ईंट से खिड़की तोड़ने का प्रयास करने लगे. हालांकि, इससे खिड़की का कांच नहीं टूट पाया. पुलिस ने सभी को वहां से भगाया.
झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर कार्य चलने से सुबह 6.45 बजे से 10.45 बजे तक गाड़ियों का परिचालन बंद रहा. इस वजह से मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर सवारी गाड़ी रद्द रही.
इस कारण यात्री परेशान रहे. ट्रेन निरस्त होने से दोपहर बाद यात्री रूट के अन्य ट्रेनों पर कब्जा जमा लिया. यात्रियों ने बताया कि लगातार ट्रेनों के रद्द होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें