मुजफ्फरपुर : पुलिस मुखबिर पंकज सिंह उर्फ पंकज केसरिया हत्याकांड में फरार चल रहे हिमांशु शेखर को क्यूआरटी टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी अहियापुर के बैरिया बस स्टैंड से की गयी है.
हिमांशु की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सदर थानेदार ने मौके पर पहुंच उसे अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में फरार गोविंद भी आरोपित है.
बैरिया स्टैंड की घेराबंदी कर हुई गिरफ्तारी : क्यूआरटी प्रभारी आरपी गुप्ता को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर निवासी हिमांशु शेखर के बैरिया में होने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के बाद वे दल-बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देखते ही हिमांशु शेखर बैंरिया स्टैंड स्थित एक मंदिर में छिपने का प्रयास किया. लेकिन दारोगा आरपी गुप्ता उसे पीछा करते हुए वहां से दबोच लिया.
रेवा रोड में हुई थी हत्या
पुलिस मुखबिर पंकज की हत्या अपराधियों ने 14 मार्च 2013 को सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रेवा रोड में गोली मार कर दी थी. दारोगा राजेश कुमार के बयान पर अज्ञात आधा दर्जन अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
बाद में पंकज की पत्नी ने एसएसपी व जोनल आइजी को आवेदन देकर इस घटना में मोतिहारी के शातिर मंटू शर्मा,चुन्नू ठाकुर, मिथिलेश सिंह,अमित सिंह,हिमांशु शेखर के साथ ही परिवार के भी कुछ लोगों की संलिप्तता की जानकारी दी थी. केस की जांच में सभी पर मामला सत्य पाया गया. उपरोक्त सभी आरोपित न्यायालय से जमानत पर हैं. हिमांशु शेखर हत्याकांड के बाद से पुलिस के हाथ नहीं लग सका था.
मंटू की गिरफ्तारी के प्रतिशोध में हुई थी हत्या : पंकज हत्याकांड के कुछ ही दिन पूर्व मोतिहारी के शातिर अपराधी मंटू शर्मा को पुलिस ने देवरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी में पंकज का हाथ होने की आशंका जताते हुए उसके गिरोह के अपराधियों ने उसे टारगेट कर लिया. 14 मार्च 2013 को पंकज रेवा रोड स्थित एक दुकान पर चाय पी रहा था. इसी बीच तीन बाइक पर सवार आधे दर्जन अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी.