23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर/बिदुपुर : अखाड़ाघाट के युवक को बिदुपुर में गोली मारी, लाखों रुपये की लूट

मुजफ्फरपुर/बिदुपुर : बिदुपुर बाजार से बिदुपुर स्टेशन जाने वाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर बंधन बैंक कर्मी से एक लाख से अधिक रुपये लूट लिये . दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दोपहर करीब दो बजे हुयी लूटपाट की घटना के बाद सभी अपराधी मौके […]

मुजफ्फरपुर/बिदुपुर : बिदुपुर बाजार से बिदुपुर स्टेशन जाने वाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर बंधन बैंक कर्मी से एक लाख से अधिक रुपये लूट लिये . दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दोपहर करीब दो बजे हुयी लूटपाट की घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. घायल विकास कुमार मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ा घाट का रहने वाला है.
वह बिदुपुर बाजार स्थित बंधन बैंक की शाखा में डीबीओ के पद पर पदस्थापित है. यह घटना तब घटी जब वह बैंक के दो अन्य कर्मियों के साथ क्षेत्र में रुपये की वसूली कर उक्त शाखा में रुपये जमा करने जा रहा था. घायल कर्मी का बिदुपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली विकास के सिने में लगी है.
जानकारी के अनुसार बिदुपुर बाजार स्थित बंधन बैंक की शाखा में डीबीओ के पद पर कार्यरत राजन कुमार, विकास कुमार और सुजीत कुमार सदर प्रखंड के अजमतपुर गांव के उपभोक्ताओं से रुपये की वसूली कर अपनी-अपनी बाइक से बिदुपुर शाखा लौट रहे थे. इसी दौरान स्टेशन रोड में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर तीनों कर्मियों से बाइक को रोकने का इशारा किया.
राजन और सुजीत ने अपनी बाइक रोक दी जबकि विकास ने अपराधियों की मंशा भांपते हुए अपनी बाइक आगे बढ़ा दी. अपनी योजना में असफल होते देख एक अपराधी दौड़ कर गोली चला दी. गोली विकास के सीने में लगी और वह लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर गया. इसके बाद लुटेरों ने एक- एक कर बैंक कर्मियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
घटना के प्रत्यक्षदर्शी सह बैंककर्मी राजन कुमार ने बताया कि अपराधियों ने विकास एवं सुजीत से वसूली के लगभग एक लाख से अधिक रुपये , तीन मोबाइल लूटने के बाद तीनों बाइक की चाबी भी छीन ली.
इसके बाद हथियार लहराते हुए चारों अपराधी खिलवत गांव की ओर निकल गये. राजन ने बताया कि अपराधियों के जाने के कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे एक राहगीर की मोबाइल से बिदुपुर कार्यालय स्थित बैंक के पदाधिकारी को घटना के संबंध में सूचना दी गयी.
इसके बाद बिदुपुर थाने की पुलिस के साथ कार्यालय के कर्मी घटनास्थल पहुंचे. बैंक के कर्मी ने घायल विकास को इलाज के लिये अस्पताल ले गये.
घटना के बाद पुलिस महकमे में मची खलबली
इधर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बैंककर्मी को गोली मारकर रुपये लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी.
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अवर निरीक्षक गजेंद्र सिंह, एएसआई विजय पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले के संबंध में बैंक के कर्मियों से पूछताछ की. इसके बाद थाना क्षेत्र को नाकेबंदी कर वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के पहले ही अपराधी या तो आसपास कहीं छूप गये अथवा थाना क्षेत्र की सीमा से बाहर निकल गये , जिसके कारण पुलिस को इस संदर्भ में कोई सुराग हाथ नहीं लगा और न ही किसी की गिरफ्तारी हो सकी.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक निजी बैंक के कर्मी को गोली मार कर लूटपाट की घटना हुयी है. लुटेरों ने कर्मी के पास से रुपयों से भरा बैग , मशीन और मोबाइल लूट लिया है.
अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गये रुपये की बरामदगी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस सिलसिले में बैंक के कर्मी के बयान पर बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
संजीव कुमार, थानाध्यक्ष, बिदुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें